8.4 C
London
Friday, March 24, 2023

7 सालों से बाहर चल रहे चैंपियन बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

- Advertisement -
- Advertisement -

 साल 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उथप्पा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने देश और कर्नाटक स्टेट के लिए क्रिकेट खेला।

नई दिल्ली:

साल 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उथप्पा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने देश और कर्नाटक स्टेट के लिए क्रिकेट खेला। सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और कृतज्ञ हृदय के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।’

राॅबिन उथप्पा ने संन्यास का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा
‘पेशेवर क्रिकेट में खेलते हुए मुझे 20 साल हो गए हैं और यह मेरे देश और राज्य, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने के लिए सबसे बड़ा सम्मान मिला। यह उतार-चढ़ाव से भरी एक बेहतरीन यात्रा रही। इस खेल ने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद की।’
  • बता दें कि उथप्पा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2015 में मैदान पर उतरे थे। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हुए आ रहे थे। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन 15वें सीजन में काफी निराशाजनक रहा था

उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट से अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद 2007 में वह टी20 में भी शामिल किए गए। टीम इंडिया के लिए उन्हें 46 वनडे और 13 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला। वनडे क्रिकेट में उथप्पा टीम इंडिया के लिए 936 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहा।

वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 249 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उथप्पा ने एक अर्धशतक लगाए है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर भी 50 रन का ही रहा है। इसके अलावा उन्हें 205 आईपीएल मैचों में खेलने का अनुभव भी है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here