वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फाइटर प्लेन के निकलने के बाद यह रंगीन रोशनी आसमान में नजर आई है. जिसे गांव के लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया है.
नोहर, फेफाना,रावतसर, भादरा सहित सिरसा हरियाणा, पंजाब व यूपी सहित आसमान में सोमवार को दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी (Mysterious Light) ने लोगों को हैरान कर दिया है. बहुत देर तक लोग इस रोशनी को देखते रहे और इस पर चर्चा करते रहे, लेकिन आखिर तक रोशनी का रहस्य, रहस्य ही बना रहा.
किसी शख्स ने रंगीन रोशनी का वीडियो मोबाइल पर कैद किया है.
वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फाइटर प्लेन के निकलने के बाद यह रंगीन रोशनी आसमान में नजर आई है. जिसे गांव के लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया है. औरैया में भी रहस्यमई लाइट चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रेन की आकार की लाइट हवा में उड़ती देख ग्रामीण परेशान हो गए. ट्रे न की आकार व स्पीड से चलती लाइटें देखकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 08 बजे के आस पास उस वक्त अजीब उत्सुकता का माहौल बन गया, जब लोगों ने आसमान में एक अजीब तरीके से रोशनी की लाइन बनते देखी. शाम करीब 08 बजे जब लोगों की नजर आसमान की तरफ मुड़ी तो उन्हें टिमटिमाती रोशनी की एक लंबी लाइन नजर आई, जो कि दक्षिण दिशा से उत्तर की दिशा की ओर धीमे-धीमे बढ़ती दिखाई दे रही थी. हालांकि कुछ लोग इसे तारामंडल बता रहे हैं.
इससे अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कई जिलों में भी एक रहस्यमयी रोशनी का अद्भुत नजारा लोगों को अलग अलग दिन व समय में देखने को मिला। इस कुछ लोगों इस नजारे का वीडियो अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि आसमान में लंबी लकीर जैसी कई लाइटें जलती नजर आ रही हैं।
⛔ आसमान में दिखी खास रोशनी का सच!
एलन मस्क इन सैटेलाइट्स को लगभग हर दूसरे महीने अपने फॉल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ते हैं। इस रॉकेट में दो स्टेज होते हैं। पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है। जबकि, दूसरा स्टेज स्टारलिंक सैटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा (Lower Orbit) में स्थापित करता है, जो पृथ्वी से करीब 500 किमी की दूरी पर है। दूसरा स्टेज कुछ समय बाद धरती पर वापस क्रैश लैंडिंग करता है। पहले भी 1 से 143 तक सैटेलाइट एक साथ छोड़े है।
यहां भी वो ही फॉलो। किया है । ये धरती से 500 km की दूरी पर है।
सूर्य की रोशनी जब सोलर पैनलों पर पड़ती है तो ये चमकदार दिख रहे है। अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए स्पेस एक्स कम्पनी फिलहाल चर्चा में है
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि यह क्या थे. आसमान लकीर जैसी रोशनी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.