आय से 189% ज्यादा संपत्ति के मामले में ओम प्रकाश चौटाला को आज सजा सुनाई गई। पहले भी जेल में काट चुके हैं 10 साल
मार्च 2010 में CBI ने दाखिल की थी चार्जशीट
उनके पास 6.09 करोड़ रुपये संपत्ति ज्यादा थी
4 बार हरियाणा के सीएम रहे हैं ओपी चौटाला
4 सम्पत्तियां भी सीज होंगी
फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे-अभय चौटाला
सजा में छूट मिलनी चाहिए थी -रणजीत सिंह
वकील ने दावा किया कि चौटाला बीमार हैं और 90 फीसदी विकलांग हैं, इसलिए सजा में राहत मिले. इसके अलावा उनके वकील ने ये भी तर्क दिया कि जेबीटी टीचर्स रिक्रूटमेंट स्कैम (JBT Teachers Recruitment Scam) मामले में तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी, इसे भी ध्यान रखा जाए.