■ दो हत्याओं के बाद उसे पाकिस्तान में हो गई थी जेल
सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
■ अपने आपको पाक के बहावलपुर का बताया
ग्रामीणों से घिरा संदिग्ध पाकिस्तानी।
नोहर कस्बे के लाखासर – सांगठिया मार्ग पर ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा हैं। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपने आपको पाकिस्तान से आना बताया। उसने काले रंग का पठानी सूट पहन रखा था और उसके पास एक बैग मिला हैं। इसमें मेड इन कराची लिखा हुआ दवा की ट्यूब के अलावा सुई-धागा मिलने की जानकारी मिली है। संदिग्ध को देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पकड़ कर थाने ले गई।
एसआई रामकरण के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति नशे का आदी लगता है। पूछताछ में वह बार-बार लाहौर से आने की बात कह रहा है। कई बार पूछताछ करने के बाद
पाकिस्तानी नागरिक खुद का नाम मोहम्मद सरवर उर्फ बग्गु बता रहा है। वह पाकिस्तान के जिला बहावलपुर के गांव तिरानावा का रहने वाला है। दो हत्या करने के बाद उसे जेल हो गई थी। वह जेल से फरार होकर बॉर्डर पार कर यहां पहुंच गया।
नोहर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया। दूसरी तरफ संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के बाद ग्रामीणों द्वारा बनाए गए विडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। ग्रामीण विडियो में इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं वहीं निकट के शहरों व गांवों के नाम भी गिना दिए। ऐसे में उसका पाकिस्तानी नागरिक होना तो तय माना जा रहा है। वह पंजाबी व उर्दू मिक्स भाषा बोल रहा है। उसे बॉर्डर पार किए करीब आठ से दस दिन हुए हैं लेकिन वह कौनसी सीमा चौकी की तारबंदी पार कर भारत पहुंचा, इसके बारे में नहीं बता पा रहा है।
इसके लिए संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को खुफिया एजेंसियों की पूछताछ के लिए श्रीगंगानगर ले जाया जाएगा। सीआइडी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, बॉर्डर इंटेलिजेंस व डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से जांच कर पूछताछ करेगी। वह नशेड़ी किस्म का है। खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो उसने पाकिस्तान स्थित अपने घर का पता बताते छोड़ दिया जाएगा।