9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

गोगामेड़ी जाते समय बीच रास्ते दोस्तों में हुआ था झगड़ा, मार कर डाल आए खेत में, मृतक के पिता की रिपोर्ट पर फेफाना थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना/नोहर

शराब के नशे में दोस्तों की कहासुनी हत्या तक जा पहुंची। नशे ने एक हंसते खेलते परिवार का चिराग हमेशा के लिए बुझा दिया। हत्या के आरोपी दोस्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि अब तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है। इस संबंध में कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ला वार्ड 05 निवासी कृष्ण पुत्र चांदाराम वाल्मीकि ने फेफ़ाना पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी है, कि उनके चार पुत्र हैं। गुरुवार को हिसार स्थित मीट मार्केट वाल्मीकि मोहल्ला निवासी अमन पुत्र अशोक वाल्मीकि अपनी बहन के पास नोहर आया हुआ था।

नोहर अस्पताल में परिजनों की भीड़

उसके बेटे गौरव उर्फ गौरू की पहचान अमन से थी। गुरुवार शाम करीब सात बजे गौरव अपनी बाइक लेकर अमन व साहिल के साथ चला गया।

मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब नौ बजे उसके छोटे बेटे बादल ने घर आकर बताया कि गौरव,अमन व साहिल तीनों रामा पैलेस के पास बैठकर शराब पीकर झगड़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह जब गौरव घर नहीं लौटा तो अमन से उसके बारे में पूछा। अमन ने बताया कि हम तीनों शराब पीकर बाइक से गोगामेड़ी जा रहे थे इस दौरान फेफाना मोड़ से आगे भादरा मार्ग पर हमारा झगड़ा हो गया। तब मैंने व साहिल ने मिलकर गौरव को मारकर खेत में डाल दिया।

मृतक गौरव उर्फ गौरू वाल्मीकि

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा 302 व 34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच में जुटे फेफाना थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक युवक गौरव उर्फ गौरू शादीशुदा था। उसके पांच वर्षीय पुत्र है। गौरतलब है कि फेफाना थाना इसी साल खुला है। इसे राज्य सरकार ने चौकी से थाने में क्रमोन्नत किया है। मान सिंह इसके पहले थाना प्रभारी हैं और थाने में दर्ज होने वाला हत्या का यह पहला मामला है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here