पुलिस चौकी के समय भी एएसआई विवादित रहा है।
फेफाना.
फेफाना पुलिस थाना के एएसआई जसवंत पूनियां को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह राठोड़ ने लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि 5 सितंबर को एएसआई जसवंत पूनियां के नेतृत्व में गांव रतनपुरा की जीतो बाई के छापेमारी कर हथकढ़ शराब बरामद एक मुलजिम को गिरफ्तार किया था। जिसमें मुलजिम गिरफ्तार करने के समय बिना महिला पुलिसकर्मी के जसवंत पूनियां ने खुद महिलाओं के साथ धक्की करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए

सरपंच जिंद्रपाल गोदारा के नेतृत्व में थाने के आगे प्रदर्शन कर कार्यवाही करने वाले एएसआई जसवंत पूनियां को निलंबित कर प्रकरण दर्ज कर विभागीय जांच करने की मांग की थी। मामले में ग्रामीणों द्वारा डीवाईएसपी विनोद कुमार के समक्ष वीडियो सहित सबूत पेश किए।
बता दें कि जब फेफाना पुलिस चौकी थी तब प्रभारी रहे एएसआई जसवंत पूनियां के खिलाफ धरना चला था। और थाना बनने के बाद पुन पोस्टिंग होने पर भी एएसआई ठीक वैसे ही मामले में निलंबित हो गये। वहीं,5 सितंबर को हथकढ़ शराब सहित पकड़े गए मुलजिम पर अवैध शराब बनाने के खिलाफ करीब 7-8 मुकदमे दर्ज है। जिसमें से ज्यादातर मुकदमें आबकारी एक्ट के तहत दर्ज है। रतनपुरा सरपंच जिंद्रपाल गोदारा ने बताया कि एएसआई जसवंत पूनिया की बोली बहुत खराब थी हर परिवादी के साथ गाली गलौज करता था जिस कारण परिवादी आने में ही परहेज करने लगे। और शराब ठेकेदारों की निशानदेही पर उनकी अगुवाई में कार्यवाही करता था।
इस कार्य प्रणाली से लोग काफी असंतुष्ट थे।