बस में सवार यात्री भी घायल
घायल यात्रियों को नोहर -यात्रियों को गोगामेड़ी व नोहर अस्पताल में करवाया गया भर्ती
✍️ फेफाना/नोहर/भादरा
शुक्रवार शाम करीब 04 बजे गांव रामगढ़ के पास गोगामेड़ी थाना इलाके में नोहर भादरा मुख्य हाइवे पर एक फार्च्यूनर गाड़ी (एचआर 20 ए 2000 ) व राजस्थान परिवहन निगम की बस की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमे फार्च्यूनर गाड़ी चला रहे फेफाना निवासी ठेकेदार देसराज चारण की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयंकर थी कि फार्च्यूनर गाड़ी को दो जेसीबी लगाकर बस से बाहर निकाला। बाद में जेसीबी से ही फार्च्यूनर गाड़ी के चालक देसराज चारण को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस के माध्यम से बस के यात्रियों को
उपचार के लिए भिजवाया गया। बस में सवार यात्रियों के मामूली चोटें आने की सूचना है। राजस्थान परिवहन निगम की बस हनुमानगढ़ से भादरा की ओर जा रही थी वही फार्च्यूनर गाड़ी गोगामेड़ी से नोहर की तरफ जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
नवीन पुत्र प्रभुदान चारण ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई देशराज चारण फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार
होकर अपने गांव फेफाना जा रहा था, सामने से आ रही रोड़वेज बस के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी में टक्कर मारी है जिससे उसके भाई देशराज की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया।