विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर के पहले शतक के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रन का लक्ष्य
विराट कोहली के शतक का सूखा खत्म हो गया है। उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में आमने सामने हैं. टीम इंडिया के लिए यह सम्मान की लड़ाई है. लगातार दो मुकाबले हारकर भारतीय टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया
विराट कोहली ने जड़ी सेंचुरी
विराट कोहली ने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। विराट ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है।
इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 23 नवंबर, 2019 को अपने करियर का 70वां शतक जमाया था। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। भारत की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने दो विकेट लिए। विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंिटंग की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों के नाम 71-71 शतक हैं। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।