Safarnama.news
गांव जसाना के राउमावि में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। नोहर प्रधान सोहन ढिल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां, सरपंच लालचंद सारसर, पंस सदस्य रमेश बेनीवाल, पंस सदस्य प्रतिनिधि मोहनलाल सुथार, प्रधानाचार्य महावीर सर्वा, मनोज आर्य, सिलवाला खुर्द के प्रधानाचार्य विनोद भाम्भू, कोच बंसतसिंह मान, फेफाना थाना प्रभारी मानसिंह गोदारा ने अंडर-20 एशियन सिल्वर मेडल जीतकर लौटे अजीतसिंह सेखों व सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर प्रमोशन हुए मुकेश बिजारणियां को सम्मानित किया गया।
प्रधान सोहनलाल ढिल व पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया ने कहा कि खिलाड़ी खेल में परचम लहराते रहें। खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने कहा कि पहले शहरों में ही प्रतिभा होती थी। समय बदलने से गांव की प्रतिभाएं भी देश-विदेश में नाम रोशन करने लगी हैं। गांव की ओर से जनसहयोग से अजीतसिंह सेखों को 50 हजार रुपए, राउमावि स्टाफ ने 5100, जबकि गुरु दक्षिणा के रूप में कोच बसंतसिंह मान को 11 हजार रुपए भेंट किए। समारोह में नक्षत्र कौर, बलविंद्रकौर, परमजीत, बसंत, कर्मजीत, इकबाल कौर, गुजरी, कलविंद्रकौर सहित परिवार की
मंच संचालन केदारनाथ गोल्याण ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामकुमार सहारण, काशीराम ढुकिया, एडवोकेट रामकुमार बेनीवाल, उपसरपंच बलविंद्र सिंह, जीएसएसएस अध्यक्ष बलदेव पांडर, भूपसिंह मूंड, गुरसेवक सिंह, बोहड़सिंह, कृष्ण धूधवाल, मांगीलाल भाटी, भगतराम मूंड, भूपसिंह सहारण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। पंस इस सदस्य रमेश बेनीवाल के आग्रह पर प्रधान सोहनलाल ढिल ने ओपन जिम देने की घोषणा की।
वहीं पूर्व विधायक अभिषेक मटोरियां व पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया ने सांसद कोटे से खेल स्टेडियम को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस दौरान सभी ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।