फेफाना/चारणवासी
गांव जसाना के एक किसान के खेत में इस बार 50 इंच लंबा बाजरे का सिट्टा पैदा हुआ। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान मालाराम शर्मा व सुभाष शर्मा ने बताया उनके खेत में पारंपरिक रूप से खेती की जा रही है।
इस साल उन्होंने खेत में बाजरा और मोठ की बिजाई की है। इंद्र देव द्वारा पर्याप्त बारिश होने के बाद बारानी फसलें अच्छी है। इसलिए इस बार एक बीघा भूमि में सामान्य बीज से बाजरा की फसल बुआई की। पूरी फसल में सिट्टे सामान्य से लंबे हैं। लेकिन एक सिट्टा 50 इंच का र्हैं। 1 बीघा में 10 से 15 क्विंटल बाजरा पैदा होने का अनुमान हैं। किसान के खेत में पैदा हुए बाजरे को सिट्टे को संभाल कर रखा हुआ हैं वहां आने वाले किसानों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। बाजरे के इतनी ज्यादा लंबाई देखकर अनाज के बीज के बारे में पूछताछ करते हैं।
वहीं इतना लंबा सिट्टा देखने के लिए लोग बाहर से देखने के लिए आ रहे हैं।
किसान सुभाष शर्मा व मालाराम शर्मा ने बताया कि यह विशेष प्रकार का बाजरे का बीज है उन्नत खेती के लिए बीज बाहर से मंगवाया गया है इस बार उत्पादन के कुछ हिस्से से बीज तैयार कर किसानों को देने का प्लान कर रहे हैं। वहीं लोगों व किसानों के लगातार बाजरे के सिट्टे को देखने के बार बार आ रहें हैं इसलिए बाजरे के सिट्टे को वे संभाल कर रखे हुए हैं वही अगले वर्ष फिर बुआई के लिए बीज तैयार करने का प्रयास किया जाएगा।