11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

धरना 73 वें दिन जारी, किसानों को जांच टीम की रिपोर्ट का इंतजार

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना-

नोहर फीडर में चार सीपी हैड से निर्धारित 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर चक 7 जेएसएन में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा किसानों का धरना मंगलवार को 73 वें दिन जारी रहा। धरनार्थी किसानों ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह द्वारा टीम गठित कर हरियाणा क्षेत्र में करवाई गई जांच की रिपोर्ट का इंतजार हैं। किसानों का कहना हैं केंद्र सरकार के हस्तपेक्ष नोहर फीडर का पूरा पानी मिलना सुनिश्चित होने की संभावना हैं।

नोहर फिडर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना 73 वे दिन जारी रहा।

उधर, राज्य सरकार द्वारा गठित टीम भी अध्यन में जुटी हुई हैं। वहीं किसानों ने बताया कि नोहर संसाधन विभाग में महत्वपूर्ण अधिकारियों के पद भरना सुखद पहलू हैं। सांसद राहुल कस्वां व विधायक अमित चाचाण लगातार सरकार से नोहर फीडर के मुद्दे पर संपर्क कर रहे है। दोनों रिपोर्ट के परिणाम आने के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। मंगलवार को सरदार गुरमेल सिंह,रमेश घणघस, ओमप्रकाश गोदारा,भागीरथ,टेकचंद,पुरखाराम,अमीलाल चाहर,बलवंत,श्रवण कुमार,सुनील बिजारणियां,मांगीराम,गंगाराम,सुरजभान सिंह सहित नोहर फिडर के किसान धरने पर बैठे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here