9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

बिना महिला पुलिस के फेफाना पुलिस की महिलाओं के साथ हाथापाई करने को लेकर मामला गर्माया घटना सीसीटीवी में कैद

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना.

ग्राम पंचायत रतनपुरा में एक महिने पहले हुई चौरी मामले में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने व सोमवार को अवैध शराब मामले में पुलिस द्वारा ग़लत तरीके से घर में घुसकर कार्रवाई करने पर ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की व मामले की सही जांच करने की मांग को लेकर

नोहर डीवाईएसपी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

गांव रतनपुरा में सोमवार को शराब ठेकेदार के हस्तक्षेप में फेफाना पुलिस द्वारा की गई शराब कार्रवाई को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच जिंद्रपाल गोदारा के नेतृत्व में थाने के आगे प्रदर्शन कर कार्यवाही करने वाले एएसआई जसवंत पूनियां को निलंबित कर प्रकरण दर्ज कर विभागीय जांच करने की सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों से थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन अन्य पुलिस कर्मी द्वारा न लेने पर मामले की सूचना मिलने पर नोहर डीवाईएसपी विनोद कुमार को दी गई। सूचना पर डीवाईएसपी व थाना प्रभारी मानसिंह थाना पहुंच गए। रतनपुरा सरपंच जिंद्रपाल गोदारा व ग्रामीणों से वार्ता की। डीवाईएसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि सोमवार को पुलिस ने शराब ठेकेदार की अगुवाई में जीतो बाई के घर पर शराब कार्रवाई की, कार्रवाई में महिला पुलिसकर्मी न होने के बावजूद एएसआई जसवंत पूनियां ने महिला से धक्का-मुक्की की

जिसका वीडियो भी डीवाईएसपी के समक्ष पेश किया गया। वहीं 3 अगस्त को हुई चोरी के मामले में अभी तक पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ग्रामीणों ने डीवाईएसपी को अवगत करवाया कि फेफाना पुलिस थाना के पुलिस कर्मी शराब ठेकेदारों की गाड़ी में सवार होकर इधर-उधर जाते हैं। वह छापामारी भी उनकी निशानदेही पर करते हैं। 1 घंटे की डीवाईएसपी विनोद कुमार की वार्ता से ग्रामीण संतुष्ट हुए। डीवाईएसपी ने थाना प्रभारी मानसिंह को 3 अगस्त की चोरी के मामले में तत्काल एफआईआर,एएसआई जसवंत पूनियां को आगे से शराब ठेकेदारों के साथ कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए । डीवाईएसपी ने घटनाक्रम का वीडियो सहित अन्य जानकारी भी मांगी। सरपंच जिंद्रपाल गोदारा ने गांव में चल रही शराब की अवैध ब्रांच से तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग को लेकर डीवाईएसपी को पत्र सौंपा। बता दें कि जब फेफाना पुलिस चौकी थी तब प्रभारी रहे एएसाई जसवंत पूनियां के खिलाफ धरना चला था। और थाना बनने के बाद पुन पोस्टिंग होने पर भी एएसआई विवादित होते नजर आ रहे हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here