5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

मलवाणी में कबड्डी खेल में हुए मारपीट व अन्य असुविधाओं की कमेटी बनाकर जांच करने की मांग को लेकर तहसीलदार सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -

जयलाल वर्मा चारणवासी

गांव मलवाणी में खेल प्रतियोगिता में कबड्डी मैच में हुए विवाद व मारपीट के मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मंगलवार को चारणवासी-मलवाणी की कबड्डी टीम का मैच में चारणवासी की टीम विजय की ओर बढ़ने पर मलवानी के खिलाड़ियों ने खेल ग्राउंड में ही खेल मैनेजमेंट,प्रिंसिपल सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चारणवासी की टीम पर हमला बोल दिया। ओर टीम के कुछेक खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटा।

खेल ग्राउंड में स्कूल द्वारा न छाया न पानी और ना ही कबड्डी खेल को सुरक्षित करने के लिए बैरिकेड लगाकर दर्शकों की ग्राउंड से दूरी नहीं बनाई गई जिस कारण यह विवाद हुआ। और प्रधानाचार्य ने आनन-फानन में अधूरा मैच पूरा कराने की बजाए चारणवासी की टीम से न खेलने की सहमति लिखित में ले ली। वही विवाद कर एक तरफा विजय हासिल कर ब्लॉक स्तर पर पहुंची मलवानी की विभिन्न खेलों की टीमों का चयन निरस्त किया जाए। अगर मलवानी की कोई टीम ब्लॉक स्तर पर खेलती है तो यह चारणवासी के खिलाड़ियों की भावना के साथ खिलवाड़ होगा। स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते कबड्डी और खो खो टीम की खेल भावना आहत हुई है । इसलिए स्कूल में खेल को लेकर की गई अव्यवस्थाएं और दो टीमों के बीच हुए विवाद ,प्रिंसिपल द्वारा सुरक्षित रूप से न खिलाने सहित बिंदुओं की जांच कमेटी गठित कर करवाने के साथ ही अधूरे दो मैच अन्य स्कूल में करवाने की मांग की।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here