नोहर/हनुमानगढ़
DST टीम नोहर और गोगामेड़ी पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
DST टीम नोहर और गोगामेड़ी पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जुए की राशि के 4 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से दो वाहनों को भी जब्त किया है।
SI मोहर सिंह ने बताया कि DST टीम सेक्टर नोहर और गोगामेड़ी पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट की प्रथम मंजिल पर एक कमरे में 9 व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 4 लाख 45 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस जुआरियों को पकड़ कर थाने ले आई। जुआरियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि रेस्टोरेंट मालिक सम्पत सिंह पुत्र मूलसिंह निवासी चक 12 गोगामेड़ी जुआ खेलने के लिए प्रति दिन 5 हजार रुपए किराये पर कमरा देता है। पुलिस को मौके पर रेस्टोरेंट मालिक सम्पत नहीं मिला।
इनको किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह (47) पुत्र जगजीत सिंह निवासी जगमालवाली पुलिस थाना कालावाली जिला सिरसा (हरियाणा), मांगेखा (42) पुत्र नेकी खां निवासी ढीलकी जाटान पुलिस थाना गोगामेडी, सुच्चा सिंह (48) पुत्र दलीप सिंह निवासी सुरेवाला पुलिस थाना टिब्बी हनुमानगढ़, संतलाल (38) पुत्र भाम्भूराम निवासी परलीका पुलिस थाना गोगामेड़ी, सोमनाथ (52) पुत्र शिवदयाल निवासी बणी पुलिस थाना रानीया जिला सिरसा (हरियाणा), प्रदीप (33) उर्फ मिल्लू पुत्र सुभाषजाति निवासी पक्की डबली पुलिस थाना तलवाड़ा हनुमानगढ़, गुरमीत सिंह (26) पुत्र अमर सिंह निवासी सुरेवाला पुलिस थाना टिब्बी हनुमानगढ़, प्रमोद कुमार (32) पुत्र जगननाथ निवासी बनी पुलिस थाना रानिया सिरसा (हरियाणा) और जसवीर सिंह (42) पुत्र हरनेक सिंह निवासी कोटली पुलिस थाना सांगत भटिण्डा पंजाब के रूप में हुई।