25 करोड़ की लागत से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर फाटक पर बन रहे आरयूबी का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की तीन सड़कों के कार्यों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
हनुमानगढ़,
जिले में पीडब्ल्यूडी के चार बड़े कार्यों का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 1 सितंबर को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री 1 सितंबर को दोपहर 12 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रदेश भर के ऐसे कुल 175 कार्यों का शिलान्यास करेंगे जिनका वर्क ऑर्डर हो चुका है। जिनमें से चार बड़े कार्य हनुमानगढ़ जिले के हैं।
जिले के इन चार बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास
अग्रवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के जिन चार कार्यों का मुख्यमंत्री महोदय शिलान्यास करेंगे। उनमें 25 करोड़ की लागत से हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर सड़क पर रेलवे फाटक पर बन रहे डबल बॉक्स आरयूबी मय कवर्ड अप्रोच तथा सर्विस सड़क व अन्य सड़क सुरक्षा व ड्रेनेज कार्य का, 21 करोड़ की लागत से बनने वाली तलवाड़ा-हनुमानगढ़ सड़क ( स्टेट हाइवे नं-99, कुल लंबाई 32 किलोमीटर), 21 करोड़ की लागत से नोहर-फेफाना सड़क के चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण कार्य ( कुल लंबाई 21.40 किमी)
23 करोड़ की लागत से फतेहपुर- चूरू- तारानगर- साहवा- नोहर-थालड़का- मुंडा- हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सड़क के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य ( कुल लंबाई- 29 किमी) का शिलान्यास करेंगे।