5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

Sonali Phogat मामले में बड़ा खुलासा , होटल-क्लब में क्या हुआ उस रात, सुधीर-सुखविंदर ने कितनी बार…

- Advertisement -
- Advertisement -

 

नई दिल्ली

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच सीबीआइ से कराने पर गोवा सरकार विचार कर सकती है। हरियाणा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने यह आश्वासन दिया है। गोवा पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दे दी है। इसमें अब तक की पूरी कार्रवाई का जिक्र है। इसके अनुसार सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को दो बार पानी में मिलाकर मेथामफेटाइन (एमडीएमए) ड्रग्स दी थी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को बताया कि सोनाली के परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर सीबीआइ जांच की मांग की थी। इसे देखते हुए गोवा सरकार को पत्र लिखकर इस आशय का अनुरोध किया गया है।

पहले होटल और फिर क्लब में पानी में मिलाकर दिया एमडीएमए

पहले होटल के कमरे में एमडीएमए ड्रग लिया।

पुलिस पूछताछ में सुधीर सांगवान ने बताया है कि सोनाली, सुखविंदर और उसने पहले होटल के कमरे में एमडीएमए ड्रग लिया। इसके बाद कर्लीज क्लब के लिए निकले। वह ड्रग की कुछ मात्रा को पानी की बोतल में डालकर क्लब साथ ले गया था। बची हुई ड्रग्स के पैकेट को पैंट की जेब में रख लिया। कर्लीज क्लब में भी ड्रिंक में उसने ड्रग मिलाया, जिसे तीनों ने पिया।

टायलेट के फ्लश टैंक में छिपा दी थी ड्रग्स मिली पानी की बोतल

जांच में पता चला कि बोतल में भरा पदार्थ मेथामफेटाइन ड्रग्स है।

सुधीर के मुताबिक क्लब में सोनाली ने बताया था कि वह काफी असहज महसूस कर रही हैं। इसके बाद उनके कहने पर वह बाथरूम में ले गया, जहां सोनाली को उल्टी हुई। हालत बिगड़ती देख सुधीर डर गया और उसने बाकी बचे ड्रग्स को पानी की बोतल में डालकर क्लब की पहली मंजिल पर बने टायलेट के फ्लश टैंक में डालकर ढक्कन बंद कर दिया। इसके बाद अंजुना पुलिस सुधीर व सुखविंदर को लेकर कर्लीज क्लब गई और उनकी निशानदेही पर ड्रग्स वाली बोतल बरामद की। एफएसएल की जांच में पता चला कि बोतल में भरा पदार्थ मेथामफेटाइन ड्रग्स है। इसका वजन 2.20 ग्राम था।

हिसार आएगी गोवा पुलिस

गोवा के डीजीपी जयपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस की पांच सदस्यीय टीम मंगलवार शाम तक हिसार पहुंचेगी। हिसार में सोनाली के परिवार के सदस्यों सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उन जगहों का दौरा किया जाएगा जहां सोनाली अक्सर आती जाती थीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here