नई दिल्ली
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में 5जी सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया गया जियो 5जी को लेकर बड़ी घोषणा की है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियोदिवाली 2022 तक देश में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर देगा। 2 लाख करोड़ के निवेश से रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित करेगा । उन्होंने कहा कि रिलायंस की फिलॉसफी है ‘We Care’ । कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और इंटल के साथ भी साथ भी पार्टनरशिप की है। क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया गया है। अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य कि भारत 2047 तक विकसित देशों में शामिल होगा और रिलायंस इंडस्ट्री इस लक्ष्य को पाने में पूरी मदद करेगा। जियो के आज ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से अधिक हो गई है।
जियो AirFiber क्या है?
Jio AirFiber जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर आधारित पूरी तरह से वायरलेस सर्विस है। यह अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने वाला वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन है। जियो के प्रमुख अकाश अंबानी ने एजीएम के दौरान जियो एयर फाइबर सर्विस से पर्दा उठाया। आप इस वायरलेस Jio AirFiber को घर, ऑफिस, शॉप कहीं भी इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ ही सेकेंड में आपके घर या ऑफिर को 5जी वाईफाई हॉटस्पॉट में तैयार कर देगा। इस डिवाइस को आपको सिर्फ़ इलेक्ट्रिसिटी से कनेक्ट करना होगा और आपके आसपास 5G वाईफ़ाई हॉटस्पॉट एरिया तैयार हो जाएगा, जिससे आप हाई स्पीड इंटरनेट मल्टीपल डिवाइस में यूज कर सकते हैं।