9.6 C
London
Saturday, April 1, 2023

बलजीत मलिक को पीटने का विडियो वायरल एस एफ आई के 15 से 20 व्यक्तियों का पीटते हुए का है वीडियो

- Advertisement -
- Advertisement -

बलजीत मलिक को पीटने का विडियो वायरल

पीटाई वाली वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुष्टि

पीटाई की वीडियो देखने पर लोग सहमें

 

नोहर/फेफाना

नोहर छात्र संघ चुनाव मतगणना के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं व एस एफ आई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी हुई। इसी दौरान दो तीन वीडियो गाली – गलोच व पीटने की वीडियो भी सामने आ रही है।

वीडियो में 15 से 20 एस एफ आई कार्यकर्ता मटोरिया गैरेज मेनेजर बलजीत मलिक को पीटते हुए कही लेकर जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीटाई की घटना करीब 04 बजे के आस -पास की है ।

 

बीती शाम को सोशल मीडिया पर बलजीत मलिक के पीटाई की खबरें भी आने लगी थी मगर स्थानीय लोगों ने इसे अफवाह बताया मगर रात्रि 09 बजे

पीटाई वाली वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुष्टि भी हो गई।

 

पीटाई के साथ वीडियो भी बनाई-

सोशल मीडिया पर 03 वीडियो वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हो रही है इसमें तीनों वीडियो 11 सेकंड 30 सेकंड व 18 सेकंड के है जिसमें 10 से 15 एस एफ आई कार्यकर्ता बलजीत मलिक को पीटते नजर आ रहे हैं साथ में आवाज भी आ रही है कि एक तरफ ले चलो, वीडियो न बनाएं कोई।

हालांकि पीटाई की वीडियो के बाद नोहर थाने में कोई मुकदमा भी दर्ज नही हुआ है।

वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव में ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है तो पंचायत समिति चुनाव व विधानसभा चुनाव में क्या उम्मीद कर सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here