फेफाना/नोहर
नोहर में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हुए। जिसमे एस एफ आई ने एन डी बी राजकीय महाविद्यालय में
अध्यक्ष पद सहित चारों पदों पर जीत हासिल कर पिछले 10 सालों में दूसरी बार हैट्रिक बनाई। दो साल बाद हुए चुनाव में एस एफ आई के राहुल गोदारा ने 02 वोट से जीत हासिल की। हालांकि अनुमानों में जीत का अंतर 200 से 250 तक माना जा रहा था मगर इस कांटे की टक्कर में
राहुल गोदारा ने एबीवीपी की सोनम बेनीवाल को 02 वोटो से हराकर जीत हासिल की ।

राहुल गोदारा को कुल 1150 वोट प्राप्त हुएं वही सोनम बेनीवाल को 1148 वोट प्राप्त हुएं।
इससे पहले एन डी बी में 04 बार रिकाउंटिंग होने पर दोनों संगठन एक दूसरे पर नारेबाजी करने लगे
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों को कालेज में अंदर जाने से रोका तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। वहीं रेलवे स्टेशन रोड़ पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वही चुनाव परिणाम के बाद राहुल गोदारा व सोनम बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त प्रकट किया।
नोहर डिग्री कालेज में गांधी ग्रुप हावी रहा

उसके अलावा अचीवर महाविद्यालय,बाल विकास आदर्श महाविद्यालय, शहीद भगत सिंह कालेज व एम डी महाविद्यालय फेफाना में एस एफ आई का पुरा पेनल विजयी रहा।
जानें-इन जगहों से कौन जीता
एन डी बी महाविद्यालय में राहुल गोदारा 02 वोट से विजयी उपाध्यक्ष पद से हसनप्रीत कौर 211 वोट से विजयी महासचिव पद से चन्द्र प्रकाश 251 वोट से विजयी
संयुक्त सचिव पद से अनिल कुमार 100 वोट से विजयी
बाल विकास आदर्श महाविद्यालय में

सतवीर 99 वोटो से विजयी
उपाध्यक्ष – राहुल 98 वोटो से विजयी
शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में
प्रभात 36 वोट से विजयी
उपाध्यक्ष – चंदन जैन 04 वोटो से विजयी
संयुक्त सचिव – मनीष कुमार 17 वोटो से विजयी
महासचिव – अनिल कुमार निर्विरोध
अचीवर महाविद्यालय में

नोहर डिग्री कालेज में

नितेश कुमार गांधी ग्रुप के 159 वोट से विजयी
उपाध्यक्ष पद के लिए – सुनील कुमार 108 वोट से विजयी
महासचिव पद के लिए मोनिका 208 वोटो से विजयी
संयुक्त सचिव पद के लिए असरफ 92 वोटों से विजयी
एम डी महाविद्यालय फेफाना से एस एफ आई प्रत्याशी
आशीष गोदारा
50 वोटो से विजयी