गोवा ब्रेकिंग
गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उपलब्ध साक्ष्यों और सीसीटीवी के आधार पर देखा गया सुधीर सांगवान और सुखबिंदर क्लब में पार्टी कर रहे थे क्लब ।
सीसीटीवी में सामने आया आरोपियों ने ड्रग्स जबरदस्ती पिलाई है
लिक्विड में कोई कैमिकल मिलाकर पिलाया गया है।
इसके बारे में बताया गया है कोई सिंथेटिक ड्रग्स थी नाम अभी पता नही है
आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था। सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया। आरोपी टॉयलेट में सोनाली फोगाट को लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे। अंदर क्या किया इस पर जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम पूछताछ कर रहे हैं ताकि आगे का पता लगा सके।
दूसरे शॉर्ट्स में भी कुछ पीते हुए देखा गया कुछ पिलाया गया है
इसके बाद मृतक को बाथरूम में लेकर जाया जाता है , जहां 2 घंटे तक वो रहते है
दोनों आरोपियों के खिलाफ 302/34 कर तहत कार्रवाई की जा रही है
एफएसएल की टीम के साथ आरोपीयों को ले जाकर तफ्तीश करवाई जाएगी
आरोपियों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश करेंगे