राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ ही महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कई जगह पुलिस और छात्रनेताओं के समर्थकों के बीच हल्की झड़प के मामले सामने आते रहे। मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया है। अब कल सुबह 10 बजे उनके भाग्य का फैसला होगा।
वहीं नोहर के समस्त महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके मतदान हुए। हालांकि इस बार प्रतिशत का आंकड़ा कम रहा। मतदान के बाद मतपेटियों को स्थानीय पुलिस थाने व चौकियों में बंद कमरे में रखा जाएगा। जहां शनिवार सुबह प्रत्याशियों या वहां मौजूद काउंटिंग एजेंट के सामने कमरे को खोला जाएगा। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
देखिए नोहर के समस्त कालेज में कुल कितने वोट है और कितने मतदान हुए।
एन डी बी राजकीय महाविद्यालय नोहर

कुल वोट – कुल 3431 वोट पोल हुए – 2428
शहीद भगतसिह महाविद्यालय

कुल वोट 397 मतदान हुआ 145
अचीवर महाविद्यालय

कुल वोट – 488 वोट पोल हुए -160
बाल विकास आदर्श कालेज

कुल वोट 747 पोलिंग हुए 380
नोहर डिग्री कालेज में कुल वोट 969

पोल हुए 492
एम डी महाविद्यालय फेफाना

कुल वोटर – 136 पोलिंग हुए – 127