5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

नोहर में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान संपन्न, शनिवार सुबह 10 बजे से होगी मतगणना देखिए कोन से कालेज में कितने वोट पोल हुए

- Advertisement -
- Advertisement -

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ ही महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कई जगह पुलिस और छात्रनेताओं के समर्थकों के बीच हल्की झड़प के मामले सामने आते रहे। मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया है। अब कल सुबह 10 बजे उनके भाग्य का फैसला होगा।

वहीं नोहर के समस्त महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके मतदान हुए। हालांकि इस बार प्रतिशत का आंकड़ा कम रहा। मतदान के बाद मतपेटियों को स्थानीय पुलिस थाने व चौकियों में बंद कमरे में रखा जाएगा। जहां शनिवार सुबह प्रत्याशियों या वहां मौजूद काउंटिंग एजेंट के सामने कमरे को खोला जाएगा। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

देखिए नोहर के समस्त कालेज में कुल कितने वोट है और कितने मतदान हुए।

 

एन डी बी राजकीय महाविद्यालय नोहर

राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय में कुल 3431 मतदाता हैं।

कुल वोट – कुल 3431  वोट पोल हुए – 2428

 

शहीद भगतसिह महाविद्यालय

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में 397 मतदाता हैं।

कुल वोट 397  मतदान हुआ 145

अचीवर महाविद्यालय

अचीवर महाविद्यालय नोहर में कुल 488 मतदाता हैं।

कुल वोट – 488  वोट पोल हुए -160

बाल विकास आदर्श कालेज

बाल विकास आदर्श काॅलेज में 747 मतदाता है।

कुल वोट 747  पोलिंग हुए 380

 

नोहर डिग्री कालेज में कुल वोट 969

नोहर डिग्री काॅलेज में 969 मतदाता है।

पोल हुए 492

 

एम डी महाविद्यालय फेफाना

एम डी महाविद्यालय फेफाना में 136 मतदाता हैं।

कुल वोटर – 136  पोलिंग हुए – 127

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here