जिला स्पेशल दल(DST) सेक्टर नोहर पुलिस थाना नोहर की संयुक्त कार्रवाई
नोहर-
थाना क्षेत्र नोहर में लगातार नशे पर शिकंजा*
जिला स्पेशल टीम द्वितीय सेक्टर नोहर व पुलिस थाना नोहर द्वारा संयुक्त बड़ी कार्रवाई के दौरान नरेश कुमार उर्फ सोनू सिंधी पुत्र लक्ष्मण दास उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 9 नजदीक मोची धर्मशाला नोहर को कस्बा नोहर से 6000 अवैध नशीली टेबलेट ट्रामाडोल सहित गिरफ्तार किया गया है मौका पर पुलिस थाना नोहर द्वारा कार्रवाई जारी है।
✍ थाना प्रभारी नोहर रविन्द्र सिंह नरुका ने जानकारी देते हुए बताया कि नोहर क्षेत्र में नशे वअवैध कारोबार करने वालों को DSTसेक्टर नोहर के सहयोग से चिन्हित कर के उनका सफाया किया जाएगा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित डीएसटी सेक्टर नोहर लगातार जिले में नशे पर बड़ी कार्रवाई आ कर रही है