फेफाना/नोहर/भादरा
छात्रसंघ चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां परवान पर हैं। मंगलवार को नाम वापसी के बाद सभी काॅलेजाें में विभिन्न पदों को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो गई।
एनडीबी राजकीय काॅलेज में अध्यक्ष पद के लिए 3 व उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए 2-2 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने से चुनाव राेचक हो गया है।
राजकीय महाविद्यालय नोहर-

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की सोनम बेनीवाल एसएफआई व एसएससी के संयुक्त उम्मीदवार राहुल गोदारा व इनसो के धीरज नेहरा के बीच मुकाबला है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हसनप्रीत काैर व सुप्रिया के बीच, महासचिव पद के लिए चंद्रप्रकाश व चंद्रेश सिपानी के बीच, संयुक्त सचिव के लिए अनिल कुमार व राजवीर के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव अधिकारी वीणा ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महाविद्यालय में कुल 3431 मतदाता हैं।
नोहर डिग्री महाविद्यालय –

वहीं नोहर डिग्री महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए
नितेश कुमार, पवन कुमार, रविकांत व सुखदेव चुनाव मैदान में हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए मंगतुराम, संजीव कुमार, सुनील कुमार के बीच चुनावी मुकाबला है।
महासचिव पद के लिए लए मोनिका व प्रशांत शर्मा के मध्य सीधा मुकाबला है।
वहीं संयुक्त सचिव के पद लिए असरफ व सुनील के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि काॅलेज में 969 मतदाता है।
अचीवर महाविद्यालय नोहर-

अचीवर काॅलेज में अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार, ममता व गंगाधर के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष के लिए संजय, गणेशसिंह व सुनील के बीच मुकाबला हैं। वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के प्रशांत सिंवर व महासचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। यहां कुल 488 मतदाता हैं।
बाल विकास आदर्श महाविद्यालय-

बाल विकास आदर्श महाविद्यालय में सभी पदों पर एबीवीपी व एसएफआई के बीच सीधा मुकाबला है। अध्यक्ष पद के लिए कैलाश कुमार व सतवीर के बीच, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल व उजाला के मध्य, महासचिव पद के लिए अशोक कुमार व सतवीर के बीच, संयुक्त सचिव पद के लिए आर्यन व पवन कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। बाल विकास आदर्श काॅलेज में 748 मतदाता है।
शहीद भगतसिंह महाविद्यालय नोहर-

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल व प्रभात के बीच सीधा मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद के लिए चंदन जैन व जगदीश भाट के बीच, संयुक्त सचिव पद के लिए मनीष कुमार व प्रवीण कुमार के बीच मुकाबला है। महासचिव के लिए अनिल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में 397 मतदाता हैं।
नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनावी सरगर्मियां पूरी परवान पर हैं। अलग-अलग संगठनों की टोलियां निरंतर जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। चुनावी कार्यालय खोलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 26 अगस्त को प्रात: 8 से 1 बजे तक मतदान होगा। 27 अगस्त को मतगणना होगी।
एम डी महाविद्यालय फेफाना-

एम डी महाविद्यालय फेफाना में एस एफ आई व इनसो के बीच सीधा मुकाबला है। एस एफ आई से आशीष गोदारा व इनसो के सिद्धार्थ घणघस के बीच टक्कर है।चुनाव प्रभारी डिम्पल ने बताया कि एस एफ आई के अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं महाविद्यालय में कुुुल 136 मतदाता हैं।
पल्लू – निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

छात्र संघ चुनाव के नामांकन वापसी के दिन राजस्थान कॉलेज में 2 छात्रों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद से नाम वापस ले लिया। चुनाव प्रभारी डॉ. दशरथ माचरा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, महासचिव पद के लिए 1, संयुक्त सचिव के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ था। 2 छात्रों ने नामांकन वापस ले लिया जिस वजह से अध्यक्ष पद पर विकास बिजारणिया, उपाध्यक्ष राजू, महासचिव दलीप, संयुक्त सचिव सोनू जाट को निर्विरोध नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, निर्विरोध नियुक्त होने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सहारण, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र बिस्सू, अमित सिहाग, संदीप पूनियां, रणवीर बिजारणिया, विपुल थोरी, गणेश गोदारा, महावीर दतुसला आदि मौजूद रहे।
भादरा में निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों विधायक बलवान पूनिया ने किया स्वागत-
भादरा एसएफआई के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों का मंगलवार को एसएफआई कार्यालय में एसएफआई के पूर्व राज्य संयुक्त सचिव विधायक बलवान पूनियां के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पूनियां ने निर्वाचित उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए मिठाई बांटकर स्वागत किया गया व बाकी बचे चुनाव में एसएफआई के उम्मीदवारों को मत व समर्थन देकर विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर एसएफआई के जिला महासचिव रोहताश लोर, अभिजीत पूनियां, तहसील अध्यक्ष अनीश खान, तहसील सचिव मदन बैरड़, माकपा तहसील सचिव जयप्रकाश ढाका, पंचायत समिति सदस्य जसवंत बेनीवाल, तहसील उपाध्यक्ष मंदीप गोदारा, दिनेश मोठसरा, मंदीप सहारण, संदीप पूनिया आदि मौजूद रहे।
इन काॅलेजाें में एसएफआई के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार
श्री कृष्ण प्रणामी महाविद्यालय भादरा में अध्यक्ष मोनिका गिल, उपाध्यक्ष कलावती व महासचिव रितु गिल, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में उपाध्यक्ष संजय मांझू, महासचिव रोहन कटारिया, संयुक्त सचिव पल्लवी, सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में उपाध्यक्ष सोयब, श्री परशुराम महाविद्यालय डूंगराना में महासचिव अनिल मूंड, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, विवेकानंद महाविद्यालय भादरा में महासचिव दीपक मोची निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
टिब्बी – यहां सरकारी काॅलेज छात्र संघ चुनाव में केवल बीए प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होने के कारण केवल सीआर पद के लिए निहारिका का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
छात्र संघ चुनाव 2022 के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों एवं सरकारी काॅलेज टिब्बी में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रमों एवं निर्देशों की अनुपालना में वर्तमान सत्र से प्रारंभ हुए नवीन सरकारी काॅलेज में केवल प्रथम वर्ष की कक्षाएं हैं। इसके लिए कक्षा प्रतिनिधि पद के ही चुनाव करवाए गए। काॅलेज में 105 विद्यार्थी मताधिकार के रूप में पंजीकृत हैं। जांगिड़ ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 1 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक केवल दो विद्यार्थियों महिपाल एवं छात्रा निहारिका ने नामांकन फार्म दाखिल किए। इसके बाद 3 से 5 बजे तक आवेदन पत्रों की जांच की गई व जांच में दोनों आवेदन पत्र वैध पाए गए। 23 अगस्त को वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित के बाद एक छात्र द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव केवल एक ही नामांकन पत्र रहने के कारण निहारिका पुत्री विनोद कुमार को बीए प्रथम वर्ष के लिए कक्षा प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया