5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

दिल्ली-हिसार व रेवाड़ी की 2 ट्रेनें गोगामेड़ी तक अस्थाई बढ़ाई

- Advertisement -
- Advertisement -

रेवाड़ी/ हिसार न्यूज

सादुलपुर-हिसार के मध्य रद्द रहेंगी यह दाेनाें ट्रेनें, मेले के मद्देनजर यात्रियों को सुविधा

रेलवे की ओर से गोगामेड़ी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-हिसार व हिसार-रेवाड़ी रेल सेवाओं को मार्ग परिवर्तित सादुलपुर होकर गोगामेड़ी तक चलाया जा रहा है। यह ट्रेनें गोगामेड़ी से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि

ट्रेन संख्या 04351, दिल्ली-हिसार जाे 24 अगस्त से 29 अगस्त तक मार्ग परिवर्तित होकर सादुलपुर होते हुए गोगामेड़ी तक/ गोगामेड़ी से संचालित होगी।

अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी जाे 24 अगस्त से 29 अगस्त तक मार्ग परिवर्तित होकर सादुलपुर होते हुए गोगामेड़ी से/गोगामेड़ी तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। उधर, रामदेवरा मेले में रेलवे की ओर से विशेष रेलसेवाएं संचालित की जा रही हैं।

रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेलसेवाऐं संचालित की जा रही है।

 

इधर, श्रीगंगानगर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन का सप्ताह में 6 दिन होगा संचालन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-जैसलमेर-श्रीगंगानगर (सप्ताह में छः दिन) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

 

ट्रेन संख्या 04707, श्रीगंगानगर-जैसलमेर स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) 25 अगस्त से 24 नवंबर तक तक श्रीगंगानगर से 22.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04708, जैलसमेर-श्रीगंगानगर 26 अगस्त से 25 नवंबर तक जैसलमेर से 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, अरजनसर, महाजन, लूनकरणसर, लालगढ, कोलायत, फलौदी, रामदेवरा व पोकरण स्टेशनों पर ठहराव करेगी

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here