8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

खेतों में आर्मी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतारा गया!

- Advertisement -
- Advertisement -

हनुमानगढ़-

जिले के किकरवाली गांव के पास मंगलवार सुबह वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर संगरिया और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी लखबीर गिल के अनुसार वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार को सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।

 

जिसमें एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसको खेत में उतारना पड़ा। एमआई-35 हेलीकॉप्टर में पांच जवान सवार थे। हेलीकॉप्टर और सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आई है।

खेतों में उतारा हेलीकॉप्टर-

जानकारी के मुताबिक आपात लैंडिंग के चलते हेलिकोप्टर को चक 9MMK धोलीपाल-किकरवाली गांव के बीच खेत में उतारा गया हेलिकॉप्टर नजदीक आने पर खेतों में काम कर रहे आस पास किसान भी इकट्ठा होने लगें। इस दौरान किसानों ने सेना का हाल चाल भी पूछा और मदद भी की।

पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ से सेना के इंजीनियर रवाना हो चुके हैं और उनके आने के बाद ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा। फिलहाल, संगरिया सीओ प्रतीक मील सहित संगरिया और सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here