हनुमानगढ़।
जिले में छात्र संघ चुनावों का आज नामांकन के साथ ही बिगुल बज चुका है। आज शाम 3 बजे तक सभी छात्र संगठन अपने-अपने प्रत्यासी उतार देंगे। हनुमानगढ़ के नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में आज छात्रों का नामांकन सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। वहीं एनएसयूआई और एबीवीपी अभी अपने आधिकारिक कैंडिडेट का पर्चा भरवाने आगे नहीं आई है लेकिन एसएफआई ने अपने उम्मीदवार फाइनल कर लिस्ट जारी कर दी है। देर शाम तक सभी उम्मीदवारों की सूची सामने आ जायेगी।
SFI ने दो कॉलेजों में फाइनल किये कैंडिडेट
योगिता मेघवाल
SFI ने दो कॉलेजों में फाइनल किये कैंडिडेट
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तहसील कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ में छात्रसंघ चुनाव के तीन पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। एसएफआई से उपाध्यक्ष पद के लिए योगिता मेघवाल महासचिव पद पर प्रियंका शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर कुलदीप कालवा होंगे वही सरस्वती कन्या कॉलेज में अध्यक्ष पद हेतु मोनिका स्वामी व महासचिव पद पर पूजा कालवा के रूप में उम्मीदवार की घोषणा की गयी है।
शिक्षा पर बढ़े हमले – महेंद्र शर्मापूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज शिक्षा पर जिस तरह से हमले बढ़े हैं सरकारें निजीकरण को बढ़ावा दे रही है शिक्षा महँगी होती जा रही है और बेरोजगारी का आलम चरम सीमा पर है आज जरूरत है कि विद्यार्थी अपने हकों के लिए संगठन को मजबूत करे ताकि आज हमारे सामने जो समस्याएं है उसके ख़िलाफ आवाज उठाने के लिए एसएफआई एक मात्र संगठन है जो कि विद्यार्थियों की आवाज बनता है और छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहता है। शर्मा बोले कि लगातार दो साल जब छात्रसंघ के चुनाव नही हुए तो एसएफआई ने कोरोना काल के दौरान भी विद्यार्थियों के हितों और उनकी समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहा है।
एनएसयूआई व एबीवीपी में मंथन जारी
एनएसयूआई और एबीवीपी ने कल देर शाम तक अपने पत्ते नहीं खोले थे और आज नामांकन शुरू होने के बाद भी कोई नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय पर बड़े कॉलेज एनएमपीजी कॉलेज में शाम तीन बजे तक नामांकन लिए जाएंगे