10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

राजस्थान छात्र संघ चुनाव:- गरीब, किसान, आम नागरिक के बच्चों के लिए राजनीतिक प्लेटफार्म है इनसो: दिग्विजय चौटाला इनसो हारे या जीते मगर आपके काम होंगे

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना/नोहर राजेश इंदौरा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा इनसो के राजस्थान में छात्र संघ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद छात्र संगठन इनसो सक्रिय हो गया है। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने संगठन के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श करके राजस्थान छात्र संघ चुनाव के लिए कमर कस ली है।

इसी कार्यक्रम के तहत नोहर के एनडीबी राजकीय महाविद्यालय व नोहर डिग्री कालेज में छात्रों को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि

हरियाणा ही नहीं देश में आज इनसो सबसे ज्यादा जागरूक और छात्र हित में संगठित संगठन है।

राजस्थान में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, छात्र हितों की पैरवी के लिए इनसो हमेशा डटकर सामना करेगा। वहीं इनसो द्वारा जो हरियाणा के छात्रों को जो लाभ मिलता है वहीं राजस्थान के छात्रों को मिलेगा। क्योंकि इनसो हमेशा सबको साथ लेकर चलती है और इसी के तहत इनसो को देश के अन्य राज्यों में भी मजबूत करने का काम करेंगे।

इनसो हारे या जीते मजबूती के साथ लड़ेगी-

 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने छात्रों को कंधे से कंधा मिलाकर कहते हुए कहा कि छात्रों की मुलभूत सुविधाएं हॉस्टल, लाइब्रेरी, परीक्षाएं समेत फीस वृद्धि जैसी तमाम मांगो को लेकर हमेशा इनसो खड़ी रहेगी चाहे हम हारे या जीते वहीं

हरियाणा के छात्रों को जो लाभ मिलता है वहीं राजस्थान के छात्रों को मिलेगा इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने दिग्विजय का स्वागत किया।

आपको बता दें कि पिछले चुनाव में भगत सिंह कालेज नोहर से छात्रा गुड़िया सैन अध्यक्ष पद पर इनसो की पहली छात्र संघ अध्यक्ष बनी थी इस जीत के साथ इनसो के इरादे मजबूत है वही राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी इनसो हावी रही है। इस दौरान नोहर प्रभारी राकेश सिहाग,

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुड़िया सेन,हरमन ढिल्लो,मुकेश कस्वा, छात्र प्रतिनिधित्व कर रहे दिनेश नेहरा,

सिद्धार्थ गोदारा,राजकुमार जाखड़, योगेश शर्मा, अंकुर सांवत, विकास बिजारणियां मौजूद रहे।

धरने पर पहुंचकर किसानों से की वार्ता

 

इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला नोहर फिडर के किसानों का 57 दिन से संयुक्त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 332 क्यू.पानी देने की मांग को लेकर चल रहे धरने पर शनिवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव व हरियाणा डिप्टी सीएम के भाई दिग्विजय सिंह पहुंचें ओर किसानों से वार्ता कर मौके पर एसई को फोन कर चोरी बंद कर नोहर फीडर के हिस्से का पूरा पानी देने के आदेश देते हुए बड़े भाई डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हस्तक्षेप में हरियाणा में हो रही पानी की चोरी रोककर नोहर फीडर के हिस्से का पूरा 332 क्यू.पानी देने की मांग मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के समक्ष रखने,केंद्र से आई जांच टीम से नोहर फीडर के पक्ष में मजबूती से बात करने ओर किसानों के शिष्टमंडल को हरियाणा के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलाकर समस्या का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले किसानों ने उनका स्वागत भी किया पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां ने चौटाला को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश घणघस,राजकुमार जाखड़,ओमप्रकाश गोदारा,गोपीराम स्वामी सहित धरनार्थी किसान मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here