5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

एन डी बी कालेज नोहर में इस बार फौजी की बेटी मैदान में  एबीवीपी की और से ठोकी है ताल पहली बार यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा मैदान में 

- Advertisement -
- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी के कमांडो रहें हैं सोनम के पिता राजेंद्र फौजी

Safarnama.news (राजेश इंदौरा)

छात्र संघ चुनाव में तमाम छात्र संगठन चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं। छात्रों ने चुनाव अपडेट लेनी भी शुरू कर दी है।

क्षेत्र के सबसे बड़े कॉलेज एन डी बी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसके अलावा निजी कॉलेजों में भी छात्र संगठन सक्रिय होने लग गए हैं। इसके साथ ही छात्र संगठनों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं भी करनी शुरू कर दी है,जिसके बाद छात्रसंघों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इस बार सभी की नजरें एनडीबी कालेज पर है क्योंकि यही से ही छात्र राजनीति तय होती है कि सबसे ज्यादा कोन से संगठन पर जीत का ताज सजेगा।

पहली बार फोजी की बेटी मैदान में-

सोनम बेनीवाल के पिता राजेंद्र बेनीवाल रिटायर्ड फौजी है पेतृक गांव दलपतपुरा है अभी नोहर में काफी सालों से निवास स्थान हैं।

एनडीबी कालेज में इस बार पहली बार एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की और से फौजी की बेटी सोनम बेनीवाल ने ताल ठोक कर चुनावी माहौल बदल कर रख दिया है। सोनम बेनीवाल एबीवीपी की ओर से चुनावी ताल ठोकने पर प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के अंक गणित बिगाड़ कर दिए हैं । जिससे चुनावी माहौल गर्मा गया है।

आपको बता दें किसोनम एनडीबी कालेज एमएससी फाइनल की छात्रा है,आज तक सोनम ने जितने भी पेपर दिए उनमें टाप किया है वही कक्षा 12 तक सोनम दिल्ली इंग्लिश मिडियम स्कूल की टापर्स छात्रा भी रही है । सोनम अपने सहपाठियों से हमेशा मिल जुलकर रहती है इसलिए पकड़ मजबूत मानी जा रही है।

 

मीडिया से रूबरू होते हुए टापर्स छात्रा सोनम बेनीवाल

ने बताया कि महाविद्यालय में आवारागर्दी बढ़ने के कारण शिक्षा का माहौल दिन-ब-दिन गड़बड़ा गया है। मेरा मुख्य लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ शिक्षा नीति को फेल व कालेज में माहौल खराब कर रहे शिरफिरो का वजूद खत्म करके  गुरुजनों का मान-सम्मान के साथ कालेज का नाम रोशन करना है।

प्रधानमंत्री मोदी के कमांडो रहें हैं राजेंद्र फौजी-

प्रधानमंत्री मोदी के कमांडो रहें हैं राजेंद्र फौजी

सोनम बेनीवाल के पिता राजेंद्र बेनीवाल रिटायर्ड फौजी है पेतृक गांव दलपतपुरा है अभी नोहर में ही काफी सालों से रह रहे हैं।

राजेंद्र फोजी 2004-2005 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिनियर ब्लैक कैट कमांडो रहें हैं उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जानकारी देते हुए

पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र सिहाग ने बताया किआज भी राजेंद्र फोजी में देशभक्ति भावना लोगों से जुड़ी है देशभक्ति कार्यक्रमों में भाग लेकर हमेशा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

बताया जाता है कि ब्लैक कैट कमांडो देश के चुने हुए वो जवान होते हैं, जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों में भी लोगों की जान बचाते हैं। यहां तक कि 26/11 के आंतकी हमले में भी इन्हीं जवानों ने सबसे आखिर में मोर्चा संभाला था। यह कमांडो सिर से पांव तक काले रंग के कपड़ों में ढके रहते हैं इसलिए इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है।

 

एबीवीपी के उम्मीदवारों की घोषणा…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नोहर के सभी महाविधालयों मैं अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं कर दी है जिसमें एन डी बी महाविद्यालय में

अध्यक्ष – सोनम बेनीवाल ,उपाध्यक्ष : सुप्रिया शर्मा,

संयुक्त सचिव – राजवीर वाल्मीक

महासचिव- नरेश स्वामी वही

नोहर डिग्री महाविधालय नोहर

अध्यक्ष पद हेतु : रविकांत सिंह

अचीवर महाविधालय नोहर से

अध्यक्ष पद हेतु : पंकज कुमार बेनीवाल व

शहीद भगतसिंह महाविधालय नोहर

अध्यक्ष पद हेतु : बाबूलाल जांगिड़

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here