8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

महिला मरीज की आंख की पलकों को चूहे ने कुतरा, लोकसभा अध्यक्ष ने किया अस्पताल का दौरा

- Advertisement -
- Advertisement -

राजस्थान के कोटा एमबीएस अस्पताल की बड़ी लापरवाही महिला मरीज की आंख की पलकों को चूहों ने खाया

राजस्थान:
कोटा के एमबीएस अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट में भर्ती एक महिला मरीज की आंख की पलकों को चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है.अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन ने इस मामले को लेकर कहा कि
मामले की जांच कराएंगे. हम यह नहीं कह सकते की ज़िम्मेदार हम हैं. स्ट्रोक यूनिट के इंचार्ज, रात में कार्यरत स्टाफ उनकी ज़िम्मेदारी है. चूहे खाने-पीने की चीज़ों पर आते हैं और आमतौर पर मरीजों के साथ अटेंडेंट खाने-पीने की चीज़ें रखते हैं.

मामला सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एमबीएस अस्पताल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज पूरे ICU वार्ड का दौरा किया. इतने बड़े अस्पताल में ऐसी घटना बेहद पीड़ादायक है.”

MBS अस्पताल का दौरा करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ICU जैसे वार्ड में ऐसी घटना का घटना चिंता का विषय है. अस्पताल के अंदर स्वच्छता होनी चाहिए. मैंने अभी भी देखा कि यहां गंदगी का अंबार है. मैंने मंत्री जी को कहा है कि वे खुद यहां आकर एक बार देखें और यहां की स्वच्छता की कमियों को सुधारें.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here