5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

पीटीईटी-2022: बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की काउंसलिंग डेट बढ़ी

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर।

राजस्थान स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए पीटीईटी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएड व बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां बढ़ी हैं। संशोधित काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन व काउंसलिंग शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 22 अगस्त 2022 कर दी गई है। कॉलेज का चयन अभ्यर्थी 24 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। पीटीईटी 2022 समन्वयक प्रो. एस.पी.एस. भादू ने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए तिथियां बढ़ाई गई हैं। प्रथम काउंसलिंग के बाद वरीयता के आधार पर कॉलेज अलॉटमेंट की सूचना 28 अगस्त, 2022 को पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। प्रो. भादू ने बताया कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और संबंधित विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त राज्य के 439 बीए, बीएड कॉलेजों में 22,800 सीटों और 414 बीएससी, बीएड कॉलेजों में 20,850 सीटों पर विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है।

अग्निवीर भर्ती: 7 सितंबर तक आवेदनजालोर | मुख्यालय
क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर (राजस्थान) के तत्वाधान में सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर द्वारा राजस्थान के सभी जिलों से सेना में अग्निवीरजनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के भर्ती अायोजित की जा रही है। 7 सितम्बर तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here