11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

अब वोटर आई डी से जोड़े जायेंगे आधार कार्ड नम्बर चुनावी गडबडी रोकने के लिए वोटर id से जोडा जायेगा आधार

- Advertisement -
- Advertisement -

प्रदेश में अब वोटर आईडी से आधार नम्बर लिंक किये जाएंगे

चुनावी गडबडी को रोकने के लिए चुनाव आयोग अब न्य अभियान चलाएगा ..प्रदेश में मतदाताओं का आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइडी) से जोड़ने का अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा। एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 3 लाख से अधिक मतदाता अपना आधार वोटर आइडी से जुड़वा चुके हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 2.23 लाख आवेदन गरुड़ ऐप के जरिए प्राप्त हुए हैं। मतदाता के नाम का दोहराव और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए आधार को वोटर आइडी से जोड़ा जा रहा है। आधार नंबर देना स्वैच्छिक है। इसकी गोपनीयता भी रखी जाएगी। मतदाता इसके लिए आवेदन ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं..प्रदेश में मतदाताओं का आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइडी) से जोड़ने का अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा।
एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 3 लाख से अधिक मतदाता अपना आधार वोटर आइडी से जुड़वा चुके हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 2.23 लाख आवेदन गरुड़ ऐप के जरिए प्राप्त हुए हैं। मतदाता के नाम का दोहराव और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए आधार को वोटर आइडी से जोड़ा जा रहा है। आधार नंबर देना स्वैच्छिक है। इसकी गोपनीयता भी रखी जाएगी। मतदाता इसके लिए आवेदन ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं

एनवीएसपी से जोड़ें वोटर आईडी-आधार

  • सबसे पहले nvsp पोर्टल खोलें और अपना नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करें
  • सर्च बटन पर क्लिक करें. इससे डेटाबेस में आपकी दी गई पर्सनल जानकारी सामने दिख जाएगी
  • अब ‘फीड आधार नंबर’ का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें
  • एक पॉप अप पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम दर्ज करना होगा. यह वही नाम होना चाहिए जो आधार कार्ड, वोटर आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और / या रजिस्टर्ड ईमेल पते में दिया गया है
  • इसके बाद वोटर आईडी-आधार लिंक की रिक्वेस्ट मंजूर हो जाएगी और आपको इसका मैसेज भी मिल जाएगा

मैसेज से लिंक करें दोनों कागजात

  • इसके लिए आपको 166 या 51969 पर एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें वोटर आईडी-आधार लिंक की रिक्वेस्ट देनी होगी
  • एसएमएस का खास फॉर्मेट होगा जो <वोटर आईडी नंबर > <आधार_नंबर > के रूप में भेजना होगा
  • फोन से लिंक करें वोटर आईडी-आधार
  • आप सरकारी कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करके भी वोटर आईडी और आधार को लिंक कर सकते हैं. 1950 नंबर पर फोन कर अपनी वोटर आईडी और आधार के बारे में जानकारी देकर दोनों कागजात जोड़े जा सकते हैं.

बीएलओ से भी होगा काम

आप चाहें तो अपने इलाके के बीएलओ यानी कि बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर दोनों कागजात लिंक करा सकते हैं. आपको अपना आधार और वोटर आईडी नंबर देना होगा. इस जानकारी को बीएलओ वेरिफाई करेगा और वोटर आईडी-आधार को लिंक कर देगा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here