नोहर से श्रीगंगानगर जा रही लोक परिवहन बस से 3 क्विंटल पनीर जब्त, जांच में कम मिला फैट
हनुमानगढ़-
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मंगलवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जंक्शन बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए एक लोक परिवहन बस से तीन क्विंटल पनीर जब्त किया। बस नोहर से श्रीगंगानगर जा रही थी। हालांकि विभाग को नकली मावा आने की सूचना मिली थी। पनीर की प्रारंभिक जांच में फैट कम पाया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पनीर जिस स्तर का होना चाहिए वह उस स्तर का नहीं था। ऐसे में पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए फूड लैब बीकानेर भिजवाया गया है जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पनीर खाने लायक है या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी। वहीं बिना बिल के बस में पनीर परिवहन करने वाले बस ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीटीओ को लिखा गया है। विभाग की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा का कहना है कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं बिना बिल खाद्य पदार्थों का अवैध परिवहन पर बस ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीटीओ को लिखा गया है। सरस डेयरी में करवाई गई जांच में पनीर में फैट कम होना पाया गया है। प्रारंभिक तौर पर अमानक होना प्रतीत हो रहा है लेकिन पुष्टि फूड लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
डिक्की नहीं खुली, चालक बोला-चाबी गुम हो गई-
सीएमएचओ ने बताया कि अलसुबह सूचना मिली कि लोकपरिवहन की बस में नकली मावा की खेप जा रही है। इस पर एफएसओ जीतसिंह यादव के शहर से बाहर होने पर उनकी मॉनिटरिंग की नवाब खान, निपेन शर्मा की टीम पुलिस के साथ सुबह 9.30 बजे बस स्टैंड पहुंची और मुखबिर की ओर से बताए गए लोक परिवहन की बस नं. आरजे 13 टीए 5745 आधार पर संबंधित बस की जांच की तो बस में 12 पॉलीथिन की थैलियों में पनीर बरामद हुआ। टीम ने बस की लगेज डिक्की खुलवाने की कोशिश की तो चाबी नहीं मिली। इस कारण डिक्की की जांच नहीं हो पाई। चालक ने चाबी गुम हो जाना बताया।
विभाग ने फ्रिज और सरस डेयरी में रखवाया पनीर
जब्त पनीर को विभाग के फ्रिजर एवं सरस डेयरी के फ्रिजर में रखवाया गया है। सरस डेयरी में लिए गए सैंपल की जांच में पनीर में फैट कम होना पाया गया। कुल मिलाकर पनीर जिस स्तर का होना चाहिए वह नहीं है। बीकानेर से सैंपल की रिपोर्ट में आने में करीब एक माह का समय लग सकता है।