नोहर/हनुमानगढ़
प्रदेश में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं वही छात्र संघ चुनाव की घोषणा होते ही चौधर की जंग भी शुरू हो गई है। कोरोनावायरस के चलते दो साल चुनाव नहीं होने से इस बार छात्र नेता अपनी पूरी ताकत इन छात्र संघ चुनावों में झोंकते हुए नजर आ रहे हैं.।
वहीं राजस्थान छात्र संघ चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इनसो ने भी बिगुल बजा दिया है।
कल हरियाणा सहित आस पास क्षेत्र से आए इनसो कार्यकताओं ने नोहर में डेरा डाल लिया है। जिससे अन्य पार्टियों के छात्र नेताओं के हाथ-पांव फूल गए हैं।
अंक गणित बिगाड़ सकती इनसो-
नोहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित अन्य कालेजों में एसएफआई व एबीवीपी की टक्कर रही है मगर इनसो की इंट्री के बाद दोनों पार्टियों में खलबली मच गई है।
पिछले चुनाव में इनसो पार्टी ने शहीद भगतसिंह कालेज से छात्रा गुड़िया सैन ने अध्यक्ष पद की सीट निकाली थी।

जिस कारण इस बार छात्र संघ चुनाव का रोमांच और बढ़ने वाला है। क्योंकि इनसो पार्टी की एक बार फिर इंट्री से वोटरों का इधर से उधर होना लाजिमी है। जिससे एसएफआई व एबीवीपी का अंकगणित गड़बड़ाने लग गया है।
हरियाणा से आए इनसो कार्यकताओं ने नोहर में डाला डेरा, 20 अगस्त को नोहर पहुंचकर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं दिग्विजय सिंह चौटाला-

छात्र संघ चुनाव को देखते हुए रणघोस कार्यक्रम की कमान दिग्विजय चौटाला ने संभाली हुई है। कई दिन से दिग्विजय चौटाला सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में डेरा डाला हुआ है। वही आधा दर्जन से ज्यादा जिलों का दिग्विजय चौटाला ने दौरा भी किया है इसी के तहत नोहर तहसील में भी इनसो ने डेरा डाल दिया है , 20 अगस्त को नोहर पहुंच कर दिग्विजय सिंह चौटाला बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं
इस दौरान बुधवार को इनसो कार्यकताओं ने एनडीबी कालेज में बैठक भी की जिसमें महाविद्यालय की समस्यायों के बारे में चर्चा व चुनावी मंथन किया। इस दौरान हरियाणा से इनसो पार्टी के सदस्य
राकेश सिहाग,योगेश शर्मा,हरमन ढिल्लो, मुकेश कस्वा,गोल्डी बजाज, राजकुमार जाखड़, प्रदीप डुडी, अंकुर सावंत व इनसो की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुड़िया सैन ने बताया कि इनसो उत्तर भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आज इनसो के साढ़े पांच लाख एक्टिव मेंबर है और इनसो ने युवाओं से जुड़े हर मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया है। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी इनसो आगे रही है। चौ. देवीलाल और डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि राजस्थान में इनसो युवाओं आवाज बुलंद करेगी और सभी शिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म इनसो बनेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी अपनी अहम भूमिका निभाएगी और इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद जेजेपी राजस्थान में संगठन विस्तार के कार्य पर तेजी से आगे बढ़ेगी और संगठन को मजबूत करेगी।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुड़िया सैन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पद, खेल ग्राउंड, कमरों का अभाव सहित समस्याओं का अंबार लगा हुआ है मगर हर बार छात्र संघ चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी कालेज के विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देते हैं मगर इनसो का पहला काम महाविद्यालय में विकास कार्यों की प्राथमिकता रहेगी। अगर कालेज में विकास कार्य सही समय पर होते रहे तो कालेज शिक्षा में सुधार होना संभव है।
राजस्थान में चार पीढ़ियों का नाता रहा है-

आपको बता दें कि जननायक चौ. देवीलाल जब देश के उपप्रधानमंत्री बने थे तब वे सीकर से सांसद भी थे और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला दातारामगढ़ व नोहर विधानसभा से विधायक भी रह चुके है। छात्र संघ चुनाव के
रणघोस के जरिए जेजेपी की नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव पर भी है जिसमें दिग्विजय चौटाला राजस्थान के विधानसभा चुनाव में निभाएगें