जालोर में स्कूल टीचर की पिटाई से शनिवार को एक नौ साल के दलित बच्चे की मौत हो गई थी। उदयुपर और अहमदाबाद में 24 दिन चले इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। रविवार शाम को अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन और मृतक के परिजनों में वार्ता चल रही थी, इसी दौरान झड़प होने और लोगों ने पथराव कर दिया।

हेड मास्टर गिरफ्तार, पूरे दिन बंद रहा नेट
सुराणा गांव में निजी स्कूल के तीसरी के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत के दूसरे दिन रविवार को गांव में माहौल गरमाया रहा। हेड मास्टर द्वारा की गई मारपीट के 23 दिन बाद इंद्र कुमार ने अहमदाबाद के स्कूल में दम तोड़ दिया था। दोपहर 12 बजे शव गांव लाया गया। शव को आंगन में रखकर परिजन और समाज के लोग 7 मांगों पर अड़े रहे। हेड मास्टर की अलग रखी मटकी से पानी पीने की सजा के तौर पर इंद्र कुमार की पिटाई का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। इस दौरान पथराव शुरू हो जाने और वाहनों में तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। इसमें पांच-छह लोग घायल हुए हैं। कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला लगातार समझाइश करते रहे। 10 घंटे बाद सहमति बनी।
राष्ट्रीय एससी आयोग का प्रसंज्ञान… राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा- इससे घृणित कुछ नहीं हो सकता। सरकार व पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। 16 अगस्त को टीम राजस्थान आएगी।
50 लाख रु. मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी जैसी 7 मांगों पर प्रदर्शन, प्रशासन ने 9.12 लाख की सहायता राशि सौंपी
अहमदाबाद से शव आते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने 50 लाख मुआवजा, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी व सरस्वती स्कूल की मान्यता रद्द करने समेत 7 मांगें रखते मुख्यमंत्री से ट्वीट करने की मांग रखी थी। सहमति नहीं बनने पर माहौल गरमा गया। कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुबह ही सुराणा पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए 5 लाख सहित कुल 9.12 लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी। इधर, 3.26 मिनट के ऑडियो में पिता से आरोपी कह रहा है कि मैंने जानबूझकर नहीं मारा, इलाज करवा दूंगा।
पुलिस बोली-मटकी वाली बात की पुष्टि नहीं हो सकी
आरोपी हेड मास्टर छैल सिंह को शनिवार को ही हिरासत में ले लिया था, जिसे आधी रात बाद गिरफ्तार बताया। पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में भी अलग मटकी से पानी पीने वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है। विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने पुलिस को बताया कि विद्यालय में पानी पीने की एक ही टंकी है। सब उसी टंकी से पानी पीते हैं।
सुराणा में लाठीचार्ज के दौरान महिला के नाक पर लगी चोट से बहता खून।
जिले में 18 घंटे बंद रहा इंटरनेट
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक इंद्र कुमार से पिटाई के आरोपी शिक्षक छैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। समझाइश के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। मटकी से पानी पीने की अभी पुष्टि नहीं हुई। जिले में बंद इंटरनेट सेवा रविवार रात 12 बजे बाद रि स्टोर हो सकती है।
कान से निकल रहा था मवाद
सुराणा गांव में पथराव-तोड़फोड़ के बाद माहौल गरमाया, 6 घायल
पीएम में वजह साफ नहीं
सिविल हॉस्पिटल-अहमदाबाद के एडिशनल सुप्रीटेंडेट डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि इंद्रकुमार को गुरुवार को बाल रोग विभाग में लाया गया था। इससे पहले राजस्थान में दो से तीन शहरों में इलाज हुआ। 20 दिन से कान से मवाद निकलने के साथ संक्रमण हो गया था। इसलिए हेवी एन्टी बायोटिक्स दी।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। बाहरी चोट के निशान नहीं थे। आंख का हिस्सा फूल जाने से आंख बाहर आ गई थी। संक्रमण का मस्तिष्क तक पहुंचना मौत की वजह हो सकती है।