नोहर फिडर धरना स्थल से…
नोहर फीडर में हरियाणा द्वारा निर्धारित 332 क्यू.पानी न मिलने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में पर बनी कमेटी कल से जांच शुरू करेगी। बता दें कि 21 जुलाई को गंगानगर सांसद निहालचन्द,चुरू सांसद राहुल कस्वां,निवर्तमान विधायक अभिषेक मटोरिया,पूर्व प्रधान अमर सिंह पूनियां,संयुक्त किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष रामकुमार सहारण सहित किसानों का शिष्टमंडल दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले थे। शिष्टमंडल ने बताया कि नोहर फीडर का 226 क्यूसेक 106 क्यूसेक बरवाली (हरियाणा)नहर में हिस्सा हैं नतीजन चार सीपी हेड से कुल 332 क्यूसेक नोहर फीडर में प्रवाह होना निर्धारित हैं। लेकिन नहराना हेड से चार सीपी हेड तक बरवाली नहर में लगे अनुचित साइज के 45 मोघे लगें हैं नहराना हेड से आने वाला पूरा 218 क्यूसेक पानी निकाल लेने से नोहर फीडर को हिस्से का 106 क्यूसेक पानी नहीं मिलता।
26 जुलाई को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने राजस्थान,हरियाणा व चड़ीगढ जल संसाधन विभाग के उच्चधिकारियों को शामिल कर एक कमेटी बनाई। शुक्रवार को गठित कमेटी नोहर जल संसाधन विभाग कार्यलय में विभागीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व किसानों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी जुटाएगी। बता दें कि
विधायक अमित चाचाण की मांग पर राज्य के सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत मालवीय द्वारा हरियाणा-राजस्थान के अधिकारियों व हनुमानगढ़ चीफ द्वारा भी एक कमेटी का गठन करवा रखा हैं।
तीनों कमेटियां हरियाणा की बरवाली नहर के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट उच्च स्तर पर पेश करेगी। इधर चक 7 जेएसएन में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का नोहर फीडर में 332 क्यू. लेने की मांग को लेकर 54 वें धरना जारी हैं।