छात्र संघ चुनाव
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव 2022 का आयोजन 26 अगस्त को होने जा रहा है. 26 अगस्त को मतदान के बाद 27 अगस्त को मतगणना और जीते हुए, प्रत्याशियों को शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव से 10 दिन पहले आचार संहिता कल से लागू होने जा रही है, आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन और डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले छात्र नेताओं पर भी इस साल राविवि प्रशासन द्वारा सख्ती से कदम उठाने की योजना भी बनाई जा रही है.!
आचार संहिता का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राविवि प्रशासन चुनावों को लेकर सख्ती दिखाता हुआ नजर आ सकता है. आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब राविवि में ना तो किसी प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और ना ही किसी विभाग में एडमिशन की सूची जारी की जाएगी. इसके साथ ही जो छात्र नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहें हैं, उनके द्वारा अगर आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे छात्र नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने का खतरा भी मंडरा सकता है.!
नोहर में स्थानीय एनडीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य एम.पी. काला, मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीणा और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमरसिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई हैं।
26 अगस्त तक होगा मतदान
चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 अगस्त गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदाता सूचियों पर आपत्ति 20 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त कि जाएगी। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 20 अगस्त शनिवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। उम्मीदवारी के लिए नामाकंन पत्र 22 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामाकंन पत्रों की जांच और आपत्ति 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त की जाएगी। वैद्य नामाकंन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त मंगलवार सुबह 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। उम्मीदवारों की अन्तिम नामाकंन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त मंगलवार को अपरान्ह 2 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा। मतदान 26 अगस्त शुक्रवार को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा और विजयी उम्मीदवारों को शपथ 27 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक दिलवाई जाएगी।