नोहर (हनुमानगढ़)
भारतीय जनता पार्टी नोहर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई की अध्यक्षता में स्थानीय चाचाण धर्मशाला में हुई । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। घटना के बारे में पूर्व सूचना होने के बाबजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं पर विभिन्न कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके विरोध मे 31 मई मंगलवार को सुबह 10 बजे स्थानीय जाट धर्मशाला में एक आम सभा रखी गई है। सभा के बाद नोहर पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले में बिना तथ्यों की जांच की एकतरफा कार्रवाई कर मामले को अलग रंग देने का प्रयास किया है जो कि निंदनीय है उन्होंने कार्यकर्ताओं से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में जाट धर्मशाला में पहुंचने की अपील की इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता काशीराम गोदारा, रामकृष्ण भाकर, अमरसिंह पूनियां, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, विहिप-बजरंग दल प्रांत संयोजक आशीष पारीक, मंडल अध्यक्ष बसंत तिवाड़ी, एडवोकेट महेश शर्मा, रमेश बेनीवाल, अंजनी शर्मा, चरण सिंह, सरपंच प्रताप सहारण, सुरेंद्र जोशी, गंगाराम पारीक, ओमप्रकाश लालवानी, राहुल नागल, राकेश हिसारिया, हरीश शर्मा, मोहनलाल डाबी, महेंद्र पूनिया, छोटूलाल सेवग, नरेंद्र चौधरी, पूनम हिसारीया, श्रेया सिपानी, अमृता सिंह, गजेंद्र जोशी, सोनू सारसूत, मालचंद जोशी, कृष्ण सोनी, सैनिक सुधार, दीपू सोनी, मुरारी कंकर, कमल शर्मा, दिवाकर सोनी, ओम पारिक, दीपचंद, रमेश बड़छिवाल, अनिल पारिक, परमेश्वर शर्मा, बिल्लू बेनीवाल, मुरलीधर छिंपा, मोतीराम शर्मा, अभिषेक बचवानी, महावीर फौजी, जसवंत सिंह, अर्जुन बेनीवाल, मनीराम छिंपा, दीपक कस्वां, तपेंद्र शास्त्री सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एक तरफा किए गए मुकदमे व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन शुरू करेगी ।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -