9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

सीएम अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के दो अहम प्रस्ताव को दी मंजूरी

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषनाओं को पूरा करने की दिशा में आज दो अहम आदेश जारी किए हैं, इसमें पहला प्रदेश के 3 हजार पशु चिकित्सा संस्थानों में मरम्मत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति देना है तो दूसरा 3 अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों में विभिन्न नवीन पदों के सृजन को मंजूरी देना शामिल है. गहलोत ने बजट में घोषणा की थी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 3 हजार पशु चिकित्सा संस्थानों में 15 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कार्य पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के माध्यम से करवाये जाएंगे. जिसके आदेश आज जारी कर दिए हैंजबकि अलवर जिले के भिवाड़ी, चूरू के तारानगर और बीकानेर के नोखा में नवसृजित अपर जिला न्यायाधीश न्यायालयों में नवीन पद सृजित किए जाने और कार्यालय व्यय राशि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी हैं. इन न्यायालयों के लिए अपरलोक अभियोजक, राजकीय अभिभाषक के 3 पद, क्लर्क ग्रेड-2 के 3 पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 3 पदों का सृजन किया जाएगा. साथ ही इन कार्यालयों के लिए नवीन टेबल, कुर्सी, अलमारी और अन्य सामग्री की खरीद की जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here