10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

हेड मास्टर की मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र की हत्या

- Advertisement -
- Advertisement -

दादागीरी ऐसी कि हेड मास्टर ने गांव में दबाव बनाकर समझौता करवाया

आरोपी हेड मास्टर

इंद्र तीसरी का छात्र था। उसके कान व आंख पर चोट लगी थी। अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है। वह बोलने की स्थित में नहीं है। परिजनों के पूछने पर कान पर हाथ लगाते हुए पिटने का इशारा करता है। छैलसिंह का नाम लेने पर कान पर हाथ लगाता था।

तीसरी कक्षा में पढ़ता था मासूम
बच्चे के चाचा किशोर मेघवाल ने बताया कि घटना के दिन 20 जुलाई को इंद्र को मेडिकल पर दवाई दिला थी। तब चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। दर्द बढ़ा तो दो दिन पहले बागोड़ा, भीनमाल गए, फिर डीसा। वहां एमआरआई में कान के नीचे गहरी चोट बताई थी। छैल सिंह ने गांव के स्तर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जबरन समझौता कर डेढ़ लाख रु. दिए थे।

कलेक्टर और एसपी ने बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

23 दिन पहले की थी छात्र की पिटाई, शनिवार को दम तोड़ा
जालोर | हेड मास्टर की अलग रखी मटकी से पानी पीने की सजा एक दलित बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सायला क्षेत्र के सुराणा स्थित सरस्वती विद्यालय के तीसरी कक्षा में पढ़ रहे छात्र इंद्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल ने शनिवार को अहमदाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हेड मास्टर छैलसिंह को हिरासत में लिया। घटना 20 जुलाई की है। छात्र के चाचा ने शनिवार को सायला थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक अपनी मटकी से पानी पी लेने पर छैल सिंह इतना खफा हुआ कि इंद्र कुमार को पीट दिया। कान के पास चोट से कराहते हुए इंद्र कुमार स्कूल के सामने पिता की दुकान पर पहुंचा था। यहां से परिजन अस्पताल लेकर भागे थे। बागोड़ा, भीनमाल, डीसा, मेहसाणा, उदयपुर में इलाज कराया था। थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार सुबह 11 बजे मौत के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में माता-पिता और परिजन शाम तक अहमदाबाद ही थे।

छात्र इंद्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल ने शनिवार को अहमदाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है-

जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है. आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले की तेजी से जांच और दोषी को जल्द सजा के लिए इसे केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा. मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here