जयपुर। राजस्थान में चार सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने है। इन 4 सीटों में से 3 सीटों पर सीधे तौर पर कांग्रेस जीतती दिख रही है। और एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई विधायक उसके संपर्क में है। ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी की जीत तो एक सीट पर तय दिखती है लेकिन बीजेपी दो उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। अगर बीजेपी दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारती है तो राजस्थान में सियासी पारा फिर से बढ़ सकता है। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्दलीय और बाकी पार्टियों के विधायकों से जयपुर में मुलाकात की थी। इधर डूंगरपुर से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा को भी मनाने की पार्टी स्तर पर कोशिशें लगातार चल रही है। इधर बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस में पहले भी क्रॉस वोटिंग होती रही है। कुछ निर्दलीय विधायक हमारे संपर्क में है। राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में पहले भी क्रॉस वोटिंग होती रही है। देवनानी ने दावा किया कांग्रेस के भी कई विधायकों के साथ साथ निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के संपर्क में है। देवनानी ने कहा कि ये संपर्क राज्यसभा चुनावों के परिणामों को भी प्रभावित करेगा। हालांकि देवनानी ने उन विधायकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए है जिनके संपर्क में होने का वो दावा कर रहे है। देवनानी ने कहा कि वक्त आने पर इसकी जानकारी सामने आएगी।
*बीजेपी कांग्रेस में उम्मीदवारों पर मंथन*
4 सीटों में से कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत तय दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व और आलाकमान उन तीन नामों को फाइनल करने में जुटा है। इधर बीजेपी की ओर से जो एक सीट पर जीत पक्की है। उस सीट पर नाम तय करने में सबसे ज्यादा मंथन हो रहा है। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि बीजेपी में एक नाम कौन होगा ये आलाकमान ही तय करेगा। ऐसे में प्रदेश नेतृत्व का इसको लेकर उत्साह ठंडा है। संभावना है कि ओम माथुर को फिर से रिपीट किया जा सकता है। अगर उनको रिपीट नहीं किया जाता है तो निर्मला सीतारमण या पीयूष गोयल में से किसी एक चेहरे को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा सकता है।
राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दावा, कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में है
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -