हरियाणा न्यूज सिरसा
भाई बहन के प्यार का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन 11 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा। इसलिए आज दोपहर 12 बजे से बसों में महिलाएं व 15 साल तक के बच्चों का सफर आगामी 36 घंटों के लिए (11 अगस्त) आधी रात्रि तक फ्री हो जाएगा। इस दौरान बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है । रोडवेज प्रशासन 15 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा 168 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे । जबकि रक्षाबंधन पर्व के दौरान सोसायटी की 95 बसों में भी महिलाएं व बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा देने का प्रावधान है । लेकिन काफी निजी बसों के इस दौरान टाइम मिस होते हैं । जिससे ग्रामीण इलाकों में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।
सरकार की ओर से महिलाएं व बच्चों को 36 घंटों की मुफ्त यात्रा के दौरान सालाना एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं । इससे डिपो की आमदनी में इजाफा होता है । क्योंकि महिलाओं के साथ- साथ पुरुष यात्री आवागमन करते हैं। जिससे बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ जुटती है। इसलिए व्यवस्था बनाए रखने को विभाग ने 32 इंस्पेक्टर व कर्मचारी तैनात किए हैं । यात्रियों की भीड़ को देखते हुए संबंधित मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती बारे जीएम के आर कौशल ने डीसी को पत्र लिखा है।

कोई बस टाइम मिस न करे : एसएस
रोडवेज डिपो में एसएस सुधीर कुमार ने बताया कि बसों में ज्यादा भीड़ न हो इसलिए बसों के फेरे बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे । टीमें बस स्टैंड परिसर में तैनात रहेंगी। कोई बस टाइम मिस न करे, इसका ध्यान रखा जाएगा। वहीं प्राइवेट बसों में महिला व उनके साथ बच्चों की टिकट काटने की कोई शिकायत आई, तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा।
दो साल के दौरान डिपो में कम हुईं 70 रोडवेज बसें
रोडवेज की 95 बसों के सहारे 115 रूट रोडवेज डिपो में फिलहाल 95 बसें ऑनरोड हैं, जबकि 32 बसें किलोमीटर स्कीम की मिलाकर 127 बसें 115 रूटों पर संचालित हैं। जिनमें प्रतिदिन 30 हजार यात्री सफर करते हैं। जिससे 312 गांवों के ग्रामीणों को बस सेवाएं मिलती हैं, आज से महिलाएं व बच्चे 36 घंटों के लिए बसों में फ्री सफर कर पाएंगे । इससे बसों में भीड़ का आलम होगा ।
फ्लाइंग टीमें अलर्ट कीं
रक्षा बंधन पर्व के दौरान बसों में महिला यात्रियों की भीड़ बढ़ सकती है। इसलिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और फ्लाइंग टीमों को अलर्ट किया गया है । बस स्टैंड में पुलिस की तैनाती बारे डीसी को पत्र लिखा है । जिस रूट पर सवारियां अधिक होंगी वहां बसों को उतारा जाएगा।”” -केआर कौशल, जीएम रोडवेज डिपो, सिरसा।