हालांकि इस बार शूटिंग जैसे इवेंट को शामिल नहीं किया गया था जिसमें भारत ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे अधिक पदक जीते थे।
CWG 2022 में भारत के मैडल जीतने व् पप्रदर्शन का विवरण
28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन हुआ और 29 जुलाई से एथलीट्स के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. हालांकि खेलों के पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला लेकिन दूसरे दिन संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में रजत पजक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम में पहला पदक जीता. उसके बाद शाम होते होते मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर देश को पहले स्वर्ण दिलाया. पहले दिन भारत ने तीन पदक जीते जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल था. उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और खेलों में 61 मेडल जीत कर गोल्ड कोस्ट में जीते गए पदकों की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम का आखिरी पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के सफर का अंत हो चुका है। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए इन राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान खत्म किया। भारत ने इन खेलों में 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते। भारत से ऊपर इस टैली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा रहे। भारत के लिए यह प्रदर्शन शानदार है क्योंकि इस बार के खेलों में निशानेबाजी (शूटिंग) शामिल नहीं था। 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भारत ने शूटिंग के साथ 66 मेडल जीते थे। उस लिहाज से यह प्रदर्शन लाजवाब है।

हालांकि 2022 कॉमनवेल्थ के मेडल टैली में बिना शूटिंग जैसों से खेलों के 61 पदकों के साथ भारत चौथे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय निशानेबाजों की धूम रही थी और सबसे अधिक मेडल यहीं से आए लेकिन इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स से इसे शामिल नहीं किया गया था। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग और रेसलिंग से भारत को सबसे अधिक मेडल हासिल हुए। इस साल भारत की झोली में कुल 66 पदक थे जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल मिले थे।