उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं राजू श्रीवास्तव
जाने-माने कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और ट्रेडमिल से गिर गए थे. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के ‘एम्स’ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव अपने इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहते हैं और वीडियो के जरिए लोगों को हंसाते रहते हैं. राजू के फैन्स अचानक उनकी तबीयत खराब होने की खबर सुनने के बाद उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि जल्द वह ठीक हो जाएं.
59 साल की उम्र में दिल का दौरा
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 59 साल के हैं, वह पहले से ही दिल के मरीज हैं, राजू श्रीवास्तव की गिनती देश के बेहतरीन कॉमेडियन में होती है जो अपने सरल और अनोखे अंदाज से सभी को हंसाते हैं. हालांकि उन्होंने कई फिल्में भी की हैं, लेकिन द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से उन्हें पहचान मिली. इस शो के जरिए राजू घर-घर में फेमस हो गए थे.