Safarnama.News Kota University
राजस्थान के ऐसे छात्र जो बीपीएड और एमपीएड करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है l राजस्थान के B.P.ED कॉलेज और M.P.ED कॉलेज में जल्द ही Admission की प्रक्रिया शुरू होने वाली है l जो भी छात्र बीपीएड और एमपीएड कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है, वह Online माध्यम से आवेदन कर सकता है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में लगभग 8 M.P.ED और 14 B.P.ED Collage में कुल लगभग 1800 सीटों को भरा जाएगा l
राजस्थान की कोटा यूनिवर्सिटी सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है l देश के कोने-कोने से लोग कोटा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के लिए राजस्थान में आते हैं l राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है कि Rajasthan Pre B.P.ED और Pre M.P.ED के लिए सीटें भरने की जिम्मेदारी कोटा यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है l
लेकिन इस बार बीपीएड और एमपीएड की सीटों पर चयन करने की जिम्मेदारी राजस्थान यूनिवर्सिटी की नहीं, बल्कि Kota University की है l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि इस बार Rajasthan Pre B.P.ED और Rajasthan Pre M.P.ED पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू की जा रही है और इस बार सीटों को भरने की जिम्मेदारी किसकी है l
स्पोर्ट्स विभाग से कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय सिंह ने बताया कि पिछले 5 सालों से इन कॉलेजों में एंट्रेस एग्जाम राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जाते थे। कोटा यूनिवर्सिटी को ये जिम्मेदारी पहली बार मिली है। बीपीएड कॉलेजों में 1400 सीट हैं। जबकि, एमपीएड कॉलेज में 320 सीट पर प्रवेश हाेगा। एमपीएड के लिए पूरे देश से आवेदन भरे जाएंगे।
बीपीएड में फिजिकल तो एमपीएड में लिखित के आधार पर चयन
डॉ. विजय सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह इसके लिए आवेदन भरवाना शुरू कर देंगे। अक्टूबर में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। प्री-बीपीएड में फिजिकल और मेरिट के आधार पर चयन होगा। इसके लिए ग्रेजुएट और राज्य स्तर के खिलाड़ी आवेदन भर सकते हैं।
प्री-एमपीएड में लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल और मेरिट से चयन होगा। इसके लिए बीपीएड और स्टेट खिलाड़ी होना जरूरी है। ये जिम्मेदारी मिलने से कोटा यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी कोटा यूनिवर्सिटी को मिलने का रास्ता भी साफ होगा।