10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

फेफाना हनुमानगढ़ के अभिषेक बिजारणियां ने आल राजस्थान में भीलवाड़ा के पहलवान को पछाड कर जीता गोल्ड मेडल

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना हनुमानगढ़ के अभिषेक बिजारणियां ने आल राजस्थान में

भीलवाड़ा के पहलवान को पछाड कर जीता गोल्ड मेडलगां

व व जिले का किया नाम रोशन

फेफाना हनुमानगढ़ (राजेश इंदौरा) राजस्थान राज्य 4th अंडर 15 भरतपुर में आल राजस्थान के पहलवानों ने दाव पेंच आजमाएं।

इस दौरान फेफाना के अभिषेक बिजारणियां ने

चार पहलवानों को पटखनी देकर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव फेफाना के साथ साथ जिले का पुरे राजस्थान में नाम रोशन किया है। अब अभिषेक बिजारणियां राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेलने के लिए झारखंड के रांची पहुंचेंगे । वहीं बता दें आपको कि अभिषेक बिजारणियां राजबाला गोस्वामी एकेडमी भादरा का पहलवान हैं ।

इस दौरान कोंच राजबाला गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 15 वर्ष आयु वर्ग के 62 किलोग्राम के फाइनल महामुकाबले के लिए अभिषेक का सामना भीलवाड़ा के पहलवान के बीच हुआ। कड़े संघर्ष में दोनों पहलवानों के जीत के लिए खूब दांव पेच आजमाए। कुश्ती के कड़े मुकाबले में अभिषेक ने भीलवाडा के पहलवान को पछाड़ कर धराशाई कर दिया व गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

राजबाला गोस्वामी अखाड़ा भादरा में तैयार होते हैं पहलवान-:

आपको बता दें कि राजबाला गोस्वामी अखाड़ा भादरा

टीम कोच मैनेजर स्वयं राजबाला गोस्वामी राजस्थान केसरी है । वहीं पुरुष व महिला पहलवानों को स्वयं ट्रेनर व कुशल प्रशिक्षण देती है, जिसका नतीजा है कि

 इनकी एकेडमी के खिलाड़ी खेलों इंडिया से लेकर आल राजस्थान में अपनी पहचान बना चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here