वैक्सीन आज लॉन्च होगी, प्रदेश को 1 लाख डाेज,
अफवाह से बचें- वैज्ञानिक
दूध के बारे में : वैज्ञानिकाें ने स्पष्ट किया- लम्पी संक्रमित गाय का दूध पीने से बीमार होने संबंधी काेई प्रमाण नहीं हैं। फिर भी दूध काे खाैलाकर ही उपयाेग में लें।
बीमारी के बारे में : संक्रमित गायों की देखरेख कर रहे 24 पशुपालकाें पर नजर रखी। पशुअाें से इंसानाें में यह राेग फैलने के प्रमाण नहीं मिले हैं। फिर भी मास्क, ग्लब्स का उपयोग करें।
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा- एक दिन पहले ही केन्द्रीय पशुपालन विभाग के अधिकारी अाए थे। हमने 20 लाख डाेज मांगी है। दिल्ली बात करनी पड़ी ताे भी करूंगा।
बीकानेर
राजस्थान समेत 6 राज्याें के मवेशियों में फैले लम्पी वायरस पर नियंत्रण के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन ‘लम्पी प्राे-वैक्स’ के नाम से बुधवार काे दिल्ली में लॉन्च हाेगी। राजस्थान काे एक लाख डाेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि वैज्ञानिकाें ने इसका नाम व दाम उजागर नहीं किए हैं। लेकिन केन्द्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के पास मंगलवार तक 2 लाख डोज तैयार हैं। असर सर्वाधिक होने के कारण वैज्ञानिक 1 लाख डोज राजस्थान को देना चाहते हैं लेकिन हरियाणा ने 5 लाख डोज मांग रखी है।
इधर, प्रदेश में मंगलवार को 19551 गायें संक्रमित और 771 की मौत हुई जबकि 7976 रिकवर हुईं।