हनुमानगढ़-
रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेड़ी मेले में हाेने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेवाडी-गाेगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 04785, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 16 अगस्त से 22 अगस्त 7 ट्रिप तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान कर 10:20 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04786, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त तक 7 ट्रिप तक गोगामेड़ी से 10:45 बजे प्रस्थान कर 15:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 8 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगें। वहीं गाड़ी संख्या 04793, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 16 अगस्त से 22 अगस्त 7 ट्रिप तक रेवाड़ी से 15:55 बजे प्रस्थान कर 20:00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04794, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 16 अगस्त से 22 अगस्त 7 ट्रिप तक गोगामेड़ी से 20:50 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 8 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।