Short Description
हरियाणा के एक सुपुत्र ने पिता के लिए चांद पर जमीन खरीद कर सबको चौका दिया है,
बेटे ने पिता की खुशी के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, पूरा किया अपना वादा
जहा हरियाणा के आयुष चंद्र ने पिता सुभाष चंद्र को चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट दी।
असल में आयुष कनाडा में जॉब करते है, और हरियाणा यमुना नगर निवासी उनके पिता सुभाष चन्द्र से उन्होंने वादा किया था, की आपके लिए कुछ ऐसा करूंगा जो आपको हैरान कर देगा।
5 साल के बाद बेटे आयुष ने पिता सुभाष के लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद कर सबको हैरान कर दिया।
कोरियर से पिता के नाम चांद पर जमीन खरीदकर भेज दी उसकी रजिस्ट्री
कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने माता-पिता के नाम चांद पर जमीन खरीदी। कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पाकर अपने बेटे से हजारों मील दूर यमुनानगर बैठे माता-पिता फूले नहीं समा रहे। कनाडा में जॉब कर रहे आयुष ने 5 सालों के अंदर ही कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख उसके माता-पिता बस देखते ही रह गए।