9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

हरियाणा के बेटे ने पिता के लिए खरीदा चांद पर 3 एकड़ जमीन ।

- Advertisement -
- Advertisement -

Short Description

हरियाणा के एक सुपुत्र ने पिता के लिए चांद पर जमीन खरीद कर सबको चौका दिया है,

बेटे ने पिता की खुशी के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, पूरा किया अपना वादा

 

हमने सुना है की बेटे ने अपने पिता को कार खरीद कर दी, जमीन खरीद कर दी पर ये सुनने में कुछ खास नहीं लगते है, पर ऐसे ही एक चौका देने वाली खबर सामने आई है।
जहा हरियाणा के आयुष चंद्र ने पिता सुभाष चंद्र को चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट दी।
असल में आयुष कनाडा में जॉब करते है, और हरियाणा यमुना नगर निवासी उनके पिता सुभाष चन्द्र से उन्होंने वादा किया था,  की आपके लिए कुछ ऐसा करूंगा जो आपको हैरान कर देगा।
5 साल के बाद बेटे आयुष ने पिता  सुभाष के लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीद कर सबको हैरान कर दिया।
बेटे आयुष ने जब चांद पर जमीन खरीदने की बात की तो  किसी को उनपर विश्वास नही हुआ, आयुष ने चांद पर जमीन खरीद कर दस्तावेजों को कोरियर करके हरियाणा पिता के निवास पर भेजा, हालाकि जब दस्तावेज पिता जी को मिले तो उन्हे ये सब मजाक लगा, पर जब बेटे आयुष ने फोन पर चांद पर जमीन खरीदने की बात कही तो सुभाष खुशी से झूम उठे।
कोरियर से पिता के नाम चांद पर जमीन खरीदकर भेज दी उसकी रजिस्ट्री

 

कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने माता-पिता के नाम चांद पर जमीन खरीदी। कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पाकर अपने बेटे से हजारों मील दूर यमुनानगर बैठे माता-पिता फूले नहीं समा रहे। कनाडा में जॉब कर रहे आयुष ने 5 सालों के अंदर ही कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख उसके माता-पिता बस देखते ही रह गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here