भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार को मनाने के लिए जहां बहनों ने कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, वहीं भाईयों ने भी खर्चों का हिसाब लगाना शुरू कर दिया है। यानी रक्षा बंधन के दिन बहनों को कितने रुपये देने हैं या फिर कौन सा उपहार देना है. सभी खर्चों का हिसाब अभी से लगाया जाने लगा है। सोशल मीडिया में राखी खर्च से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार पत्र सामने आया है। जहां एक भाई ने महज 80 रुपये में रक्षा बंधन का सारा खर्च निपटा दिया।
इसमें अपनी बहन, बुआ की बेटी, आंटी की बेटी, पड़ोस वाली आंटी की बेटी और ट्यूशन की बहन सहित सभी को उपहार और कैश देना शामिल है। मजेदार पत्र को ‘राखी खर्चा’ नाम दिया गया है। इसमें लिखा है कि रक्षा बंधन के दिन बुआ की बेटी को 11 रुपये कैश देने हैं। बगल वाली आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली डेरी मिल्क चॉकलेट देनी है। स्कूल की बहन को 21 रुपये कैश देने हैं।
इसमें लिखा है कि रक्षा बंधन पर ट्यूशन की बहन को 11 रुपये कैश और पांच रुपये की डेरी मिल्क चॉकलेट देनी है। इसी तरह रक्षा बंधन पर अलग से कोई बहन आ जाए तो उन्हें पांच वाली पर्क चॉकलेट देनी है। इसके लिए बीस रुपये की चार चॉकलेट होंगी। मजेदार है इस भाई ने रक्षा बंधन पर खुद की सगी बहन के लिए दो रुपये का बजट रखा है। इसमें बहन को एक रुपये वाली एक्लेयर दो टॉफी देनी हैं। रक्षा बंधन पर भाई के इस सारे खर्च को मिला लें तो ये महज 80 रुपये बैठता हैं।
रक्षा बंधन पर खर्च के हिसाब से जुड़ा ये पत्र इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। इसे 22 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। पत्र पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।