पारोली (भीलवाड़ा)
पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए आसावरी गांव में एक दुकानदार ने दुकान के बाहर लिखा यहां देशी-अंग्रेजी अंडे मिलते हैं। शुक्रवार देर शाम बजरी के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई करने जा रहे उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर की नजर दुकान पर पड़ी तो वे अंदर गए।
अंदर अंडों की आड़ में देसी-अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी। दुकान में शराब की बोतल, पव्वे रखे थे। विभिन्न ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पारोली थाना अधिकारी सरवर खान को शराब से भरी पेटियां जब्त करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अंडों की आड़ में अवैध शराब से भरी पेटियां जब्त कर शोभाजी का खेड़ा निवासी घनश्याम पुत्र लादूलाल दरोगा को गिरफ्तार किया।
वहीं अमरपुरा के पास बनास नदी किनारे चरागाह में अवैध रूप से लगा 700 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया। माइनिंग विभाग के फोरमैन ललित सिंह भी साथ थे।
बजरी स्टॉक पकड़ने जा रहे एसडीएम की नजर पड़ी तो दुकान पर कार्रवाई की, शराब जब्त
अंडे की दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री। (इनसेट) जब्त शराब की पेटियां।